बांग्लादेश में चुनाव से पहले हिंसा: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद तनाव, हिंदुओं पर हमले और सरकारी निंदा

बांग्लादेश ।  दो महीने बाद होने वाले चुनाव से पहले बवाल मचा है। शेख हसीना के खिलाफ आंदोलन करने वाले प्रमुख नेता शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद बीते कई दिनों से बांग्लादेश में हिंसा का दौर जारी है। इस दौरान कट्टरपंथियों की भीड़ हिंदुओं को भी निशाना बना रही है। एक हिंदू युवक को तो बीच सड़क पर जिंदा जला दिया गया है। इस घटना को लेकर बांग्लादेश की सरकार की बड़े स्तर पर निंदा हो रही है। ऐसे में अब बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने भी बांग्लादेश की स्थिति पर बयान दिया है।

क्या बोले बागेश्वर बाबा?

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक कार्यक्रम के दौरान बागेश्वर बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बांग्लादेश के मुद्दे पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा- “बांग्लादेश में हिन्दू को जिंदा सड़क पर जलाया गया क्योंकि वे हिन्दू थे। तुम अपने बच्चों कार व्यापार दो या मत दो लेकिन संस्कार जरूर दो। हमारी एक ही इच्छा है कि हिन्दू एकजुट हो।” धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने जानकारी दी है कि अंधेरी में बाबा बागेश्वर धाम का एक कार्यालय बनाया जाएगा। उन्होंने बताया है कि “एकनाथ शिंदे आये थे उन्होंने कहा कि ठाणे में भी कथा करानी है। महाराष्ट्र में गाय को राज्य माता का दर्जा दिया, यह अच्छा कार्य हुआ है।”

7 साल की बच्ची को जिंदा जलाया गया

हादी हत्याकांड के बाद से बांग्लादेश सुलग रहा है। पहले एक हिंदू युवक दीपू दास को भीड़ ने बेरहमी से मार कर बीच सड़क पर जिंदा जला दिया। इसके बाद कट्टरपंथियों की भीड़ ने अब एक 7 साल की बच्ची को भी जिंदा जलाकर मार डाला है। इस बच्ची की दो बहनें भी बुरी तरह से आग में झुलस गई हैं। उधर उस्मान हादी को दफनाने के बाद कट्टरपंथी धमकी दे रहे हैं- 5 बजे तक अगर हादी के हत्यारों को पकड़ा नहीं गया तो वो बांग्लादेश फिर जला देंगे।

हिंदू बन रहे कट्टरपंथी जमातियों का निशाना

बांग्लादेश में कट्टरपंथी जमातियों का असल निशाना 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा हिंदू है। बांग्लादेश में फरवरी में चुनाव हैं। जमाती चुनाव जीतकर बांग्लादेश की सत्ता पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। ऐसे में वहां के हिंदू को डराने के लिए कट्टरपंथी जमातियों का झुंड, बांग्लादेश के अल्पसंख्यक हिंदुओं के साथ बड़ी हिंसा कर सकते हैं और इसका सैंपल दो दिन पहले पूरी दुनिया देख चुकी है, जब कट्टरपंथियों की भीड़ ने हिंदू युवक दीपू दास को बेरहमी के साथ मार डाला था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button