
रायगढ़ । धान खरीदी शुरू होने से एक माह पहले ही ओडिशा से अवैध धान की तस्करी सक्रिय हो गई है। शनिवार रात रेंगालपाली बेरियर पर ट्रक क्रमांक ओडी 17 बी 1118 को रोककर जांच की गई, जिसमें 500 बोरी धान जब्त किया गया। ट्रक ड्राइवर कोई दस्तावेज नहीं दिखा सका। मंडी और खाद्य विभाग की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की।
सरकार ने बाहरी धान की आवक रोकने के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, ओडिशा में पहले बोया गया छोटा धान कट चुका है और इसे छत्तीसगढ़ में भंडारित करने के लिए लाया जा रहा था।
रायगढ़ जिले में धान की बंपर खरीदी का मुख्य कारण भी ओडिशा का अवैध धान माना जा रहा है। जिले के कुछ हिस्सों में औसत पैदावार 15 क्विंटल प्रति एकड़ है, लेकिन कई किसान 21 क्विंटल तक की धान बेचते हैं, जिससे बाहरी धान को रिक्त रकबे में एडजस्ट किया जाता है। इस बार तस्करी शुरू होने की घटना धान खरीदी से पहले ही सामने आई है।