
Raigarh News: रायगढ़ । बीती रात नगर निगम से सटे पोशाक नमक कपड़े दुकान पर चोरों ने डकैती को दिया था अंजाम परंतु कोतवाली पुलिस की पेट्रोलिंग टीम व साइबर की टीम गस्ती में होने व सायरन बजाने के कारण डकैत वहां से फरार हो चुके और वही दुकान पर डकैती होने से बच गई। फ़िलहाल चोरों को पकड़ने में पुलिस रही नाकामयाब।