
Raigarh News : उद्योगों से निकल रहा है काला जहर किसी को नहीं है ध्यान लेकिन उद्योगों को मिल रहा है विस्तार का परमिशन
Raigarh News: रायगढ़ : पूरे भारत में जहां रायगढ़ जिला प्रदूषण के मामले में चौथे स्थान पर आ गया है वही लगातार उद्योगों के दारा नियमों की अनदेखी की जा रही है बड़े-बड़े उद्योगों के द्वारा प्रशासन को राजस्व के मामले में चूना लगाया जा रहा है या फिर यूं कहे की उद्योगों द्वारा बकाया टेक्स जलकर संपत्ति कर भूमि कर के अलावा अन्य कर का भुगतान नहीं किया गया है प्रशासन के द्वारा इन पर कार्रवाई करने के बजाय कंपनी विस्तार का परमिशन दिया जा रहा है वही बात तो रायगढ़ से घरघोड़ा मार्ग पूंजी पत्र के आसपास काला धुआं दिखाई देता था लेकिन जिला मुख्यालय से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर संबलपुरी से तमनार मार्ग में दिनदहाड़े कंपनियों से जहरीला धुआं निकल रहा है जिम्मेदार अधिकारी कि इसकी भनक नहीं या फिर सुध लेना ही नहीं चाहते यह समझ से परे हैं अगर ऐसी ही स्थिति बनी रही तो रायगढ़ में जीना दुश्वार हो जाएगा