Raigarh News : गायत्री परिवार ट्रस्ट तमनार का पुनर्गठन
Raigarh News : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुन्ज हरिद्वार के दिशा निर्देश पर गायत्री परिवार तमनार के परिजन समाज सेवी धर्मप्रेमियों की बड़ी संख्या में उपस्थिति के बीच मे गायत्री परिवार ट्रस्ट तमनार का पुनर्गठन सम्पन्न हुआ।
सर्वप्रथम गायत्री परिवार ट्रस्ट तमनार का ट्रस्ट पुनर्गठन में पधारे अतिथियों जिला समन्वय समिति के समन्वयक हीरा लाल डनसेना एवं टीम का का स्वागत सत्कार अक्षत पुष्प,तिलक रोली लगाकर किया गया।
गायत्री परिवार ट्रस्ट तमनार का पुर्नगठन में ट्रस्ट मण्डल, कार्यकारिणी, 4 प्रबंधन समिति एवं ब्लॉक समन्वय समिति का पुनर्गठन किया गया।
ट्रस्ट मण्डल में मुख्य प्रबंध ट्रस्टी अश्विनी कुमार पटनायक,सहायक प्रबंध ट्रस्टी मुकेश कुमार पटनायक,अन्य ट्रस्टी गण एवं तमनार ब्लाक समन्वयक रोहित कुमार साहू समन्वयक,संरक्षक गण है।
सभी प्रस्ताव सर्वानुमति से पारित कर बैठक की कार्यवाही दस्तावेज को शांतिकुंज भेजकर अनुमोदन हेतु प्रार्थना किया गया है।
Raigarh News : सभी नवनियुक्त ट्रस्टियों को जिला समन्वय समिति द्वारा गायत्री परिवार के आदर्शों, नियमों, सिद्धांतों को समझने और उनका पालन करते हुए अपने दायित्व का कुशल निर्वहन पूरी ईमानदारी से करते धरती पर स्वर्ग का अवतरण एवं व्यक्ति में देवत्य का उदय के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु आव्हान किया गया। सभी पदाधिकारियो को तिलक अक्षत लगाकर अभिनन्दन किया गया।