Raigarh News : ग्राम पंचायत लिबरा में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत शपथ ग्रहण कराया गया…

Raigarh News : अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- 21अप्रैल को जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत लिबरा के पंचायत भवन में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के तहत सरपंच श्रीमती लक्ष्मीन बाई सिदार के द्वारा ग्राम लिबरा के मतदाताओं को लोकतंत्र तथा संविधान के नियमों को प्रतिबद्धता पूर्वक पालन करने के लिए शपथ ग्रहण कराया गया।

 

 

कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की छाया चित्र पर पुष्प अर्पित कर पुजा-पाठ के साथ किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी को शपथ पत्र वितरण किया गया, सभी ने अपने-अपने हाथों में शपथ पुस्तिका लेकर एक साथ आगे हांथ बढ़ा कर संविधान के सभी नियमों का पालन करने तथा लोकसभा चुनाव में नि:पक्ष बोट यानी मतदान करने के लिए सपथ लिया।

 

Raigarh News : इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत लिबरा के सरपंच श्रीमती सिदार, के साथ सचिव छेदीलाल पटेल, शशीभूषण बैहरा पंच एवं समस्त महिला समूह लिबरा व मितानिन समूह के महिलाएं एवं गांव के गणमान्य नागरिक गण शामिल हुए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button