रायगढ़
Raigarh News : जमीन घोटाले का मास्टर माइंड 2 साल से फरार मुख्य आरोपी शिवानंद गिरी पुलिस रिमांड पर
Raigarh News : घरघोड़ा तहसील कार्यलय क्षेत्र में ग्राम कया में किये गए जमीन घोटाले का मुख्य आरोपी शिवानंद गिरी को सुप्रीम कोर्ट से जमानत नही मिलने के बाद अंततः पटवारी ने घरघोड़ा न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है।
Raigarh News : बता दे कि शासकीय जमीन को फर्जी तरीके से शासकीय वेबसाइट में निजी हक की भूमि फाल्स सिंह के नाम पर दर्शा कर बिक्री करवाने वाले पटवारी शिवानंद गिरी घरघोड़ा न्यायालय में किया आत्मसमर्पण कर दिया है वही घरघोड़ा पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ सहित आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।