रायगढ़

Raigarh News : जयगुरुदेव परिवार रायगढ़ से की सौजन्य मुलाकात, वित्त मंत्री ओपी चौधरी…

Raigarh News : अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा :- वित्त मंत्री ओपी चौधरी, विधायक रायगढ़ ने जयगुरुदेव संगत रायगढ़ परिवार से आर्शीवाद होटल में की सौजन्य मुलाकात। अपने मिलनसार स्वभाव से सभी के दिलों में बसने वाले रायगढ़ विधायक चौधरी ने जयगुरुदेव परिवार के उतकृष्ट कार्य शाकाहारी एवं सदाचारी नशामुक्ति अभियान के द्वारा समाज सुधारने का नेक कार्य से बहुत ही प्रेरित हुए, उन्होंने उज्जैन वाले पूरे संत दु:खहर्ता बाबा उमाकांत जी महाराज का सुक्रियाअदा किया एवं बाबा जी की छाया चित्र पर पुष्प गुच्छ अर्पित करते हुए आर्शिवाद लिया। उद्बोधन में ओपी

चौधरी ने जयगुरुदेव परिवार की सेवा में हमेशा तत्पर रहने के लिए वचन दिया।

 

 

 

जयगुरुदेव परिवार के श्रीमती रेणु गोयल(गोयल आटो मोबाईल) ने वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साहसी कार्य के बारे बताया कि प्रदेश की यसस्वी वित्तमंत्री और रायगढ़ के हमारे लाडले विधायक आदरणीय ओपी चौधरी जी का जय गुरुदेव संगत परिवार ने हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया। जैसे ग्रीष्म ऋतु को भीषण गर्मी के बाद वर्षा ऋतु का आगमन होता है कुछ इसी तरह रायगढ़ की धरती पर सावन की बूंद की तरह विधायक बनकर आपका आगमन हुआ है, आप सब जानते हैं कि माननीय ओपी चौधरी जी प्रशासन सेवा में बहुत अच्छा उच्च पद पर थे, उन्होंने पहले ही से प्रशासन प्रजातंत्र को समझने की कोशिश की बहुत गहराई से समझा आईपीएस पद पर रहते हुए उन्होंने सफलता के कई आयाम भी स्थापित किए पर उन्हें कहीं ना कहीं महसूस हुआ कि इस पद पर रहते हुए मैं जन सेवा के उच्चतम लक्ष्य को नहीं छू सकूंगा आईपीएस यानी कलेक्ट्री छोड़ना आसान काम नहीं था लेकिन आपने सब कुछ छोड़कर मान सम्मान रुपया पैसा पावर ताकत छोड़कर यानी अपना बढोपन छोड़कर जन सेवा के लिए अपने को अर्पित कर दिया एक जनप्रतिनिधि की पहुंच व्यापक होती है । इसलिए आपने राजनीति की डगर चुनी, आपने रायगढ़ विधायक का चुनाव भारी मतों से जीत हांसिल किया आपकी योग्यता का सम्मान करते हुए आपको प्रदेश का उच्चतम पद पर मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया।

किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है। ओपी चौधरी का रोचक सफर…

 

 

आईपीएस रहे ओपी चौधरी के प्रसाशनिक कौशल का साक्षी रहा है। बस्तर और रायपुर युवा जनों के लिए भविष्य को गढ़ने और संवारने के लिए ओपी भैया ने ठोस योजनाएं बनाई और सफल क्रियान्वयन भी किया। नालंदा परिसर और प्रयास परिसर इसके दमकते उदाहरण हैं। प्रदेश सहित पूरे देश न जाना है कि आपके भितर कितनी ऊर्जा कितनी सपना और कितनी सामर्थ है। छत्तीसगढ़ के अनेक युवाजन आपका मार्गदर्शन प्राप्त कर उम्मीदों का आकाश छू चुके हैं । मात्र तीन माह में रायगढ़ के युवाओं के लिए विधायक निधि से हर युवा के खाते में ₹33 हजार रूपये जमा आपने किया है।मैं बताना चाहूंगी कि युवा जनों के सपनों को पूर्णतया प्रदान करने हेतु यह है राशी डेढ़ से 2 करोड रुपए तक पहुंच चुका है।

 

हमरा छत्तीसगढ़ ग्राम प्रधान प्रदेश है इसलिए आदरणीय ओपी भैया ने सभी ग्राम पंचायत में सीसी रोड, रिंग रोड, पानी टंकी एवं अन्य कृषि संबंधित मूलभूत सुविधाएं प्रदान की है। गांव के हर सुख दु:ख का पता आप भले ही रायपुर में हों लेकिन आपको इसकी पूरी जानकारी होती है । कहीं किसी गांव में ट्रांसफर जल गया तो आप अगले 24 घंटे में वह भी भैया को पता चल जाता है और नया ट्रांसफर पर लग जाता है और गांव का चेहरा गहरी मुस्कान से खिल जाता है।

मैं गर्व कह रह सकती हूं कि रायगढ़ का बेहद उजला भविष्य, विकास को उच्चतम संभावनाएं और उनकी पूर्णता सतप्रतिशत रूप से संभव होगी। ऐसी गुणी, अनंत प्रतिभाशाली और समर्पित युवा नेतृत्व को पाकर रायगढ़ की धरती और आकाश गर्व से भर गए हैं । वित्त मंत्री ओपी चौधरीविधायक रायगढ़ ने जयगुरुदेव संगत के विशेष भोजन भंडारे की व्यवस्था आशीर्वाद होटल रायगढ़ में किया था, एक साथ बैठ कर चौधरी ने भोजन किया।

 

 

Raigarh News : इस कार्यक्रम में जयगुरुदेव संगत रायगढ़ के प्रांतीय अध्यक्ष ईश्वरचंद्र गुप्ता, महामंत्री बोधराम कुंभकार, श्रीमती रेणु गोयल परिवार सहित, बाबुलाल नायक जिलाध्यक्ष, तापस गोयल सहित सैकड़ों की संख्या में जयगुरुदेव प्रेमी उपस्थित हुए थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button