रायगढ़

Raigarh News: पिता के मरते ही बेटे ने दिखाया अपना रंग लड़के ने की घर पर कब्जा किया माँ बेटी को बेदखलदो साल से भटने को मजबूर पीड़िता

Raigarh News: तमनार।कलेक्टर जनदर्शन में जिले के तमनार थाने क्षेत्र से एक पीड़िता अपनी बेटी के साथ पहुंची जहाँ पति के देहांत के बाद पुत्र द्वारा मेरे घर में कब्जा कर मेरी बेटी को गुमराह किया गया जो बाद में माफी मांग कर मेरे साथ रहने बाद में मुझे और मेरी बेटी को दिनांक 2. 8 .2022 घर से निकाल दिया हम दोनों माँ बेटी दर-दर भटक रहे हैं

मेने तमनार थाने में लिखित में आवेदन किया था जिसके छाया प्रति आवेदन के साथ संलग्न है मेरी तमनार थाने में भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है गांव में मितानिन का नौकरी करती हूं गांव जाने से मुझे पुत्र प्रमोद राठिया सरेआम गाली गलौज करता है जिसके वजह से 2 साल से हम दर्द झेल रहे और भटक रहे हैं

 

Also Read: कल होगा सालाना जतरा मेले का शुभारंभ…पुरे भारतवर्ष से पहुंच रहे हैं खेल तमाशे…क्षेत्रवासियों में उत्साह का माहौल
नौकरी भी नहीं कर पा रही हूं मेरे बेटे का पढ़ाई लिखाई 2 साल से अब तक नहीं हो पाया है मेरे पुत्र द्वारा मेरे घर को कब्जा कर मेरी बेटी का स्कूल का सारा अंक सूची और मेरी बेटी का कपड़ा को जला दिया गया

 

जिसके कारण सब अज्ञात है साथ ही उसने मेरे घर में रखा हुआ एक्टिवा, स्कूटी, साड़ी, बर्तन, सिलाई मशीन, फ्रिज, कूलर, दोनों पंखा,तीन सोने चांदी के आभूषण, लगभग₹100000 एक लाख रूपए साइकिल, दोनों टीवी एवं एंटीना आदि को बेचकर कृपया सूची अनुसार मेरे सामानों को दिलवा दिया जाए।
मेरी बेटी का स्कूल का सारा अंक सूची दसवीं तक का दिलवा दे में मेरे घर में मेरे पुत्र द्वारा महुआ का दारू बनाया जाता है जिसका गांव के कुछ लोग साथ देते हैं मेरे बारे में मेरे पुत्र एवं गांव के कुछ लोग गलत अफवाह फैला रहे हैं मेरे पुत्र प्रमोद राठीया द्वारा पति को देहांत के बाद उन्होंने कब्जा कर हमें बेदखल किया गया जिसका मुख्य कारण मेरा घर है

Raigarh News : जिसका अनुमानित बिक्री मूल्य 2.50 करोड़ है मेरे पुत्र का साथ मेरे गांव वालों द्वारा दिया जा रहा है जिसके साथ मेरे रिश्तेदार भी शामिल है अतः हमारी स्थिति को ध्यान में रखते हुए घर को कोई मुझे दिलाया जाए जिससे मैं मितानिन का काम कर सकूं साथी मेरा गांव मेरी बेटी का पढ़ाई अपना भविष्य बना सके हाथ जोड़कर विनती करती हूं कि मेरे इस विषय में इसे ध्यान देकर हमें चैन से जीने दिया जाए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button