रायगढ़

Raigarh News : बसपा सांसद प्रत्याशी इन्नोसेंट कुजूर को मिल रहा जनता का अपार समर्थन

Raigarh News : रायगढ़- लोकसभा के लिए जब से बसपा ने इन्नोसेंट कुजूर को अपना प्रत्याशी बनाया है तब से स्वयं को गौरवांवित महसूस करके जनता जनार्दन से मेल जोल का सिलसिला अनवरत जारी है,भौगोलिक मापदंड के आधार पर अपेक्षाकृत बड़ा संसदीय क्षेत्र होने के बावजूद भी प्रतिदिन 8 से 10 गांवों का दौरा,कई सभाएं, बैठक इन सबके बाद जनता से जिस आत्मीयता के साथ जनता जनार्दन की कसौटी पे यह खरा उतर रहें है इससे यह बात सत्य के अत्यंत ही करीब होती जा रही है की इन्नोसेंट कुजूर रिकार्ड मतों से जीत रहे हैं। तभी से कार्यकर्ताओं में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। इन्नोसेंट कुजूर सुबह से रात तक दौरा कार्यक्रम निरंतर जारी रखे है , बसपा के सांसद प्रत्याशी को अपने बीच पाकर क्षेत्रवासी भी खुश है, इन्नोसेंट कुजूर के रूप में अभी से इनको एक जनसेवक की छवि दिख रही है।हर जगह जिस उत्साह के साथ ग्रामीण जन अपने प्रत्याशी का स्वागत अभिनंदन कर रहे है उससे प्रत्याशी में गजब की ऊर्जा आ रही है। बसपा प्रत्याशी का बड़े देगांव में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों ने इनका स्वागत कर रहे है । इसके बाद खरसिया क्षेत्र के ग्राम पुरेना के ग्रामवासियों का आशीर्वाद लेकर ग्राम मांझापारा में इनका स्वागत अभिनंदन किया गया। ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए इन्नोसेंट कुजूर ने कहा की मैं स्वयं को भाग्यशाली समझता हूं जिन्हे आप जैसे देवतुल्य जनता का सेवा का अवसर मिलने वाला है।

 

Raigarh News  : इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के पदाधिकारी , कार्यकताओं आम जनता
सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रही।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button