Raigarh News : माताओं और बच्चों के बीच अंगना में शिक्षा 3.0 का आयोजन
Raigarh News : शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए प्राथमिक स्कूलों में 3.0 का आयोजन राज्य शासन में जारी किया है। जिसके तहत बच्चों को रोचक तरीके से ज्ञान वर्धक हर विषय को समझाया जा सके। इस क्रम में नवाचारी गणित में किया गया हैं।
गौरतलब हो कि खेल खेल मे बच्चों के शिक्षा का स्तर आकने के लिए अंगना मे शिक्षा का आयोजन सफल रूप से 30 मार्च 2024 को प्राथ. विद्यालय मिडमिडा मे किया गया। जिसमे भाषा मे रिंग फसाओ नाम बताओ गणित मे गोटा गिनो अंक बताओ के तहत गणित के बारे मे बताये मिडमिडा विद्यालय हमेशा से नवाचारी करने मे जाने जाते है।
Raigarh News : अंगना मे शिक्षा बच्चों के लिए सिखने सिखाने मे अच्छा पहल है अंगना मे शिक्षा के शिक्षिका रिंकी बिशि ने बहुत ही अच्छे से कार्यक्रम का संचालन किया गया। मिडमिडा स्कूल के प्रधान पाठक विजेन्द्र चौहान कार्यक्रम का प्रशंसा करते हुए, आगमी ग्रीष्म अवकाश के बच्चों के शिक्षा के बारे मे बताये बच्चों के माताओ ने नावाचारी गतिविधि पा कर शाला का प्रशंसा किये हमेशा विद्यालय मिडमिडा अपने नए नए गतिविधि के साथ बच्चों के स्तर मे सुधार किया जा रहा है। आज के अंगना मे शिक्षा मे बच्चों के माताओ और शाला के शिक्षक रिंकी बिशि मनीषा पटेल धनेश्वर सिदार आंसकालीन सफाई कर्मी की उपस्थिति रही उक्त जानकारी शाला के शिक्षिका रिंकी बिशि ने दिया।