रायगढ़
Raigarh News: राज्य सभा सांसद के निर्वाचन पर गोमती साय ने दी बधाई
Raigarh News: रायगढ़:- राजा देवेंद्र प्रताप सिंह जी के राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने पर पत्थलगांव विधायक गोमती साय ने बधाई देते हुए कहा क्षेत्र सहित प्रदेश के हित की आवाज अब दिल्ली तक आसानी से पहुंचेगी। राजा देवेंद्र प्रताप सिंह को सरल सहज बताते हुए गोमती साय ने कहा राज्य सभा में उनका निर्वाचन भविष्य के लिए मिल का पत्थर साबित होगा। इस नियुक्ति पर गोमती न देवेंद्र प्रताप के को गुलदस्ता देकर बधाई दी। साथ ही मोदी जी का आभार भी व्यक्त करते हुए कहा राज्यसभा हेतु रायगढ़ से प्रतिनिधित्व देने के लिए वे जशपुर रायगढ़ की जनता को और से आभारी है। डबल इंजन की सरकार के साथ रायगढ़ क्षेत्र से प्रतिनिधित्व ट्रिपल इंजन का काम करेगा और रायगढ़ जशपुर क्षेत्र विकास की नई ऊंचाईया तय करेगा