Raigarh News: रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र का मतगणना परिणाम… इतने वोटों से विजयी हुए भाजपा प्रत्याशी

Raigarh News : रायगढ़ संसदीय क्षेत्र 02 अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी से श्री राधेश्याम राठिया को 8,08,275 मत प्राप्त हुए। वहीं इंडियन नेशनल कांग्रेस की डॉ.मेनका देवी सिंह को 5,67,884, बहुजन समाज पार्टी से श्री इनोसेट कुजूर-बिडना उरांव को 15,600, हमर राज पार्टी से श्री अल्बर्ट मिंज को 10,959, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी से श्री गुलेश्वर पैंकरा को 2626, सर्व आदि दल से श्री बादल एक्का को 1728, गोड़वाना गणतंत्र पार्टी से श्री मदन प्रसाद गोंड को 3015, निर्दलीय-श्री अभय कुमार एक्का को 1825, निर्दलीय-श्री उदय कुमार राठिया को 2129, निर्दलीय-श्री गोवर्धन राठिया 4593, निर्दलीय-पूजा सिदार को 4167, निर्दलीय-श्री प्रकाश कुमार उरांव को 7722, निर्दलीय-श्री रूपनारायण एक्का को 7420 मत प्राप्त हुए तथा नोटा पर 15,022 मत पड़े।

Raigarh News : इस तरह भारतीय जनता पार्टी से श्री राधेश्याम राठिया 2,40,391 मतों से विजयी हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button