
Raigarh News : अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- विधानसभा क्षेत्र लैलूंगा के लोकप्रिय विधायक श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार आने वाले लोकसभा चुनाव के तैयारी के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर अपने विधानसभा क्षेत्र में सघन दौरे कर रही हैं। गांव-गांव पहुंच कर लोगों को कांग्रेस के प्रति जागरूक करने में जुटी हुई हैं। विधायक विद्यावती कुंजबिहारी सिदार विपक्ष में विधायक रह कर भी अपने मनोबल को झुकने नहीं दे, जहां छत्तीसगढ़ सरकार पक्ष में रायगढ़ लोकसभा सीट पर राधेश्याम राठिया को भाजपा टिकट दिया गया है वहीं डॉ. श्रीमती मेनका सिंह को कांग्रेस पार्टि से उम्मीदवार बनाया गया। डॉ. मेनका सिंह को पूर्ण बहुमत के साथ लोकसभा सीट पर सांसद बनाने के लिए विद्यावती सिदार पूरजोर ताकत लगा रही हैं। विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांव-कस्बे जा कर लोगों को कांग्रेस पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। लोकप्रिय विधायक विद्यावती सिदार विधानसभा चुनाव के जैसे ही लोकसभा चुनाव के लिए लोगों का साथ मिल रहा है।
Raigarh News : 9अप्रैल नवरात्रि पर्व के शुभ अवसर पर विधायक श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी सिदार ने विधानसभा क्षेत्र के गांव-गहना झरिया, गुडू बहाल,ईश्वरपुर कोडासिया,टेटकाआमा,रायपारा आदि गांव में सघन दौरा कर लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार किया।