
Raigarh News : रायगढ़: आज गुरुवार को रायगढ़ गद्दी चौक के पास स्थित ट्रांसफार्मर मे अचानक आग लग गयी यह आग धीरे धीरे भीषण रूप लेने लगा जिससे धू धू कर ट्रान्सफर्मर की तारे जलने लगी और पुरे ट्रान्सफर्मर को अपने चपेट मे ले लिया देखते ही देखते यह आग आसमान छूने लगी इस दौरान ट्रान्सफर्मर मे कई धमाके भी हुए जिससे लोगो मे दहशत फ़ैल गई ट्रान्सफर्मर के पास रखे 3 बाइक भी चपेट मे आ गये जिसमे एक मोटरसाइकिल पूरी तरह जल कर खाक हो गया और ट्रान्सफर्मर के पास लगे घर का सामने वाला हिस्सा भी इस आग की चपेट मे आ गया
जैसे ही आसपास के लोगो को इसकी जानकारी मिली लोगो मे हड़कंप मच गया, घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग की टीम और फायर ब्रिगेड पहुंचें और समय रहते ही आग पर काबू पर लिया गया














