
Raigarh News: अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूजधौंराभांठा:- जिला रायगढ़ से पूर्व दिशा में उड़िसा को जोड़ने वाली मार्ग पर सम्बलपुरी आस-पास मेन रोड़ पर आज दोपहर को एक दर्दनाक सड़क दुघर्टना हो गया, जिसमें बुलेट मोटर साइकिल सवार युवक का शरीर कई टूकड़ों में छतविछत हो गया।
Raigarh News : मिली संछिप्त जानकारी के अनुसार रायगढ़ निवासी अशोक पटेल पिता मायाधर पटेल उम्र 32 वर्ष अपने बुलेट मोटर साइकिल क्र.- CG-AV7541 में सवार हो कर डीयूटी से वापस रायगढ़ आ रहा था कि अचानक सामने अज्ञात टेलर वाहन के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज गति से वाहन चला कर बुलेट मोटर साइकिल को अपने चपेट में लेकर बूरी तरह रौंद दिया, जिससे अशोक पटेल की दर्दनाक मौत हो गई, शव छतविछत हो गया है। मौके से टेलर वाहन सहित चालक फरार बताया जा रहा है। आगे की कारवाही जारी है…