Raigarh News : जेपीएल तमनार में 53वॉ ’राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह’ सम्पन्न

Raigarh News  : तमनार-जिंदल पावर लिमिटेड तमनार में 53वॉ ’’राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस’’ अंतर्गत संचालित राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह 04 मार्च को प्रारंभ होकर 10 मार्च 2024 तक संचालित किया गया। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह समारोह का समापन कार्यक्रम जिप्ट सभागार में सुरक्षा नियमों के पालन, नैतिक जिम्मेदारी एवं सामुहिक उत्तरदायित्व के शपथ व वचनबद्धता के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर इस वर्ष के ग्लोबल थीम पर्यावरण, सामाजिक और शासन (ईएसजी) उत्कृष्टता के लिए सुरक्षा नेतृत्व पर ध्यान दें’’ के विषय पर विस्तृत परिचर्चा की गई। इस दौरान कार्यरत कर्मचारियों एवं श्रमिकों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए सुरक्षा आधारित पोस्टर, स्लोगन, सुरक्षा आधारित निबंध एवं सुरक्षा सुझाव जैसे कार्यक्रम आयोजित कर सुरक्षा जागरूकता का प्रयास किया गया। जिसमें कार्यरत कर्मचारियों व श्रमिकों ने बढ़ चढकर भाग लिया एवं विजेता प्रतिभागियों को पुरूस्कृत किया गया।

 

कार्यक्रम श्री छविनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जिंदल पावर लिमिटेड तमनार के मुख्य आतिथ्य, श्री गजेन्द्र रावत, उपाध्यक्ष, आपरेशन एंड मेंटनेंस, श्री संदीप सांगवान, प्रमुख, मानव संसाधन एवं कर्मचारी सेवाएॅ, श्री अजित राय, उपाध्यक्ष, श्री एन.के.सिंह, सहायक उपाध्यक्ष के विशिष्ठ आतिथ्य एवं संस्थान में कार्यरत शताधिक कर्मचारियों एवं श्रमिकों की गरीमामय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

Also Read: SDM Kriti Raj : आम महिला की तरह अस्पताल पहुंचीं SDM मैडम, निकाल दी डॉक्टर सहित पूरे स्टाफ की हेकड़ी

कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान विश्वकर्मा जी की छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया गया। तत्पश्चात् श्री शिव कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष, अग्नि एवं सुरक्षा विभाग ने अतिथियों का स्वागत एवं सप्ताह भर संचालित कार्यक्रमों के विषय में विस्तृत विवरण प्रस्तुत किया। इस दौरान श्री एनके सिंह ने कर्मचारियों को सुरक्षा शपथ दिलाकर सुरक्षा नियमों के पालन हेतु वचनबद्ध कराया।
कार्यक्रम को प्रथमतया सम्बोधित करते हुए श्री गजेन्द्र रावत ने कहा कि संयंत्र में कार्यरत समस्त कर्मचारियों के लिए सुरक्षा अति आवश्यक है। आप सभी कार्योंें में सुरक्षा के विभिन्न उपायों का समुचित उपयोग करते हुए अपने एवं परिवार को भी सुरक्षित रखें।

 

इस अवसर पर अपने मुख्य आतिथ्य सम्बोधन में श्री छविनाथ सिंह, कार्यपालन निदेशक एवं यूनिट हेड, जेपीएल तमनार ने ’’राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह’’ के बारे में परिचर्चा करते हुए संयंत्र में सुरक्षा संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों को जागरूक किया तथा सुरक्षा नियमों को अपने जीवन में आदत बनाने को कहा। उन्होनें उपस्थित कर्मचारियों से जोर देकर कहा कि सुरक्षा केवल संयत्र का विषय नहीं वरन जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। हम सभी सुरक्षा नियमों को अपने व्यवहार का अंग बनाये एवं हरसंभव इसका पालन करें क्योकि सुरक्षा न केवल संयंत्रों के लिए बल्कि जीवन के प्रत्येक क्षण में अनिवार्य है। सुरक्षा नियमों के प्रति वचनबद्धता हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है तथा यह व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामुहिक उत्तरदायित्व भी है।

Also Read: Books-Uniforms Sale Ban: प्राइवेट स्कूलों में किताब-यूनिफॉर्म बिक्री पर रोक, जिला कलेक्टर ने जारी किया आदेश

ज्ञातव्य हो कि 04 से 10 मार्च 2024 तक आयोजित राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर सुरक्षा जागरूकता हेतु सुरक्षा आधारित प्रश्नमंच, पोस्टर, स्लोगन जैसे विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन कर सुरक्षा जागरूकता का प्रयास किया। जिसमें कार्यरत कर्मचारियों व श्रमिकों ने बढ़ चढकर भाग लिया एवं विजेता प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया।

Raigarh News : कार्यक्रम के दौरान अतिथियों को बहुमुल्य समय प्रदान करने के लिए श्री एस.के. पाढ़ी, प्रबंधक, अग्नि व सुरक्षा विभाग ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं पुरे कार्यक्रम के आयोजन को सफल बनाने में श्री शिव कुमार सिंह कुशल मार्ग दर्शन में अग्नि व सुरक्षा विभाग के समस्त कर्मचारियों का योगदान महत्वपूर्ण रहा। वहीं इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का सफल मंच संचालन श्री वरूण झा ने किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button