रायगढ़ में लूटपाट: बैंक मैनेजर से मारपीट कर लूटे नकदी और दस्तावेज, पुलिस ने किया खुलासा

 संदिग्धों को हिरासत में लेकर बरामद किए गए दस्तावेज और सामान

रायगढ़। थाना जूटमिल क्षेत्र में एक बैंक मैनेजर से लूटपाट की वारदात सामने आई है। अज्ञात बदमाशों ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनका पर्स, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, बैंक से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज और नकदी भी लूट ली। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के भीतर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

मारपीट कर छीन ले गए पर्स और बैग

पीड़ित सुमन टोप्पो, जो कि भारतीय स्टेट बैंक कोतरारोड रायगढ़ में सर्विस मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं, ने थाना जूटमिल में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि 11 मार्च की रात करीब 9:20 बजे जब वे अपनी एक्टिवा (CG-13-BA-2179) से घर लौट रहे थे, तब नाला के पास दो अज्ञात बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। आरोपियों ने उनके साथ हाथापाई की और उनके पास मौजूद पर्स, एटीएम कार्ड, क्रेडिट कार्ड, आधार कार्ड, पैन कार्ड, कार की आरसी, बैंक के लॉकर और मुख्य द्वार की चाबी, नकदी ₹800 और बैंक से जुड़े अन्य दस्तावेज लूट लिए

बचाव की आवाज सुनकर भागे आरोपी

सुमन टोप्पो ने जब शोर मचाना शुरू किया तो दोनों अज्ञात व्यक्ति वहां से फरार हो गए। वारदात के दौरान एक आरोपी ने अपने साथी को सोहन नाम से पुकारा, जबकि दूसरा आरोपी काले रंग की शर्ट पहने हुए था और उसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी। पीड़ित ने अनुमान लगाया कि दोनों की उम्र 30-32 वर्ष के आसपास थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई, 24 घंटे में खुलासा

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अपराध क्रमांक 72/2025, धारा 309(4), 309(6) BNS के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर रितेश सूर्यवंशी (19) और नवरत्न रात्रे (20) को हिरासत में लिया गया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

लूट की रकम उड़ाई, दस्तावेज बरामद

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि लूट की नकदी को उन्होंने आपस में बांटकर खर्च कर दिया। हालांकि, पुलिस ने उनके कब्जे से बैंक के दस्तावेज, पैन कार्ड और बैग बरामद कर लिया है। दोनों आरोपियों को रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी:

1️⃣ रितेश सूर्यवंशी (19) – निवासी कांशीराम चौक, गांधीनगर, थाना जूटमिल रायगढ़
2️⃣ नवरत्न रात्रे (20) – निवासी सराईभद्र, दुर्गा मंदिर के पास, थाना जूटमिल रायगढ़

🔹 पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या आरोपियों के पीछे कोई और गिरोह सक्रिय है और वे पहले भी ऐसी घटनाओं में शामिल रहे हैं या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button