ई-श्रम कार्ड बनवाने ग्रामीणों का बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट लेकर धोखाधड़ी

चंद्र शेखर जायसवाल सहयोगी ममता साहू

11 ग्रामीणों के बैंक खातों से अपने खाते में किया 37,921/- रूपये ट्रांसफर

शिकायत के तत्काल बाद लैलूंगा पुलिस आरोपी को ली ‍हिरासत में

आरोपी से मोटर सायकल, लैपटाप, प्रिंटर, चार्जर, लेमीनेशन मशीन, बायोमैट्रिक फिंगर प्रिंट जप्त

आरोपी का बैंक खाता सीज, धोखाधड़ी के अपराध में भेजा गया रिमांड पर

लैलूंगा/अमर स्तंभ लैलूंगा थानाक्षेत्र के ग्राम फटहामुड़ा के ग्रामीणों को ई-श्रम कार्ड और नया बैंक पास बुक बनवाने के नाम पर 750-750 रूपये लेने और उनके खातों से धोखाधड़ी कर रूपये अपने खाते में ट्रांसफर करने वाले शातिर आरोपी श्रवण महंत (34 साल) निवासी ग्राम जूनाडीह लैलूंगा को ग्रामीणों के लिखित शिकायत के बाद प्रशिक्षु डीएसपी सौरभ उईके के नेतृत्व में लैलूंगा पुलिस द्वारा धोखाधड़ी की कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 19.09.2022 को ग्राम फुटहामुड़ा में रहने वाला हेमलाल राठिया पिता हृदय राम राठिया उम्र 45 वर्ष थाने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 11/09/2022 को जूनाडीह लैलूंगा का श्रवण महंत इनके गांव फुटहामुड़ा में आकर कियोस्क शाखा का आईडी दिखाया और गांववालों को बुलाकर बैंक खाता धारकों को ई- श्रम कार्ड एवं नया बैंक पास बुक बनवाना है बताकर नया बैंक पास बुक बनाने 700-700 रूपये और ई-श्रम कार्ड बनवाने के लिए 50-50 रूपये लगेगा बताया और अपने लैपटाप पर ग्रामीणों के नाम, पता एवं बैंक पास, बुक का खाता नम्बर लोड कर बायोमेटिक मशीन से फिंगर प्रिंट ले गया । दिनांक 15/09/2022 को पंजाब नेशनल बैंक लैलूंगा पैसा निकालने गया तब पता चला कि बैंक खाता से दिनांक 14/09/2022 को नगदी रकम 2766/- रूपये कोई अन्य व्यक्ति आहरण कर लिया है । तब घर वापस आकर गांववालों से चर्चा किया तब गांव के सुन्दर साय राठिया, रामसिंग राठिया, जीरा राम राठिया, कुन्ती राठिया, महेश राम राठिया, कौशिल्या यादव, संनकुवंर राठिया, रामसिंग राठिया, उत्तरा यादव, रासमोती यादव के भी SBI, पंजाब नेशनल बैंक, ग्रामीण बैंक से कियोस्क शाखा के माध्यम से कुल 37,921/- रूपये रूपये आहरण हुआ है । श्रवण महंत द्वारा ई- श्रम कार्ड बनाने एवं नया बैंक पास बुक बनाने के नाम जालसाजी धोखाधड़ी कर बैंकों से कियोस्क शाखा के माध्यम से आहरण कर लिये जाने के लिखित आवेदन को डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उईके, थाना प्रभारी लैलूंगा गंभीरता से लेकर आरोपी पर धारा 420, 465 IPC की कार्रवाई करते हुए तत्काल थाने से सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम के हमराह स्टाफ आरोपी पतासाजी के लिये रवाना किये । आरोपी श्रवण महंत को हिरासत में लेकर थाना लाया गया पूछताछ में आरोपी अपने पास कियोस्क शाखा की आईडी होना बताया और ग्राम फटहामुडा के ग्रामीणों के लिये गये बायोमैट्रिक फिंगर से उनके बैंक खाता से रूपये का आहरण अपने कियोस्क शाखा आईडी से करना स्वीकार किया है । आरोपी – श्रवण महंत उर्फ बबलू पिता रामबृज महंत उम्र 34 साल निवासी जूनाडीह वार्ड नं0 02 लैलूंगा, थाना लैलूंगा जिला रायगढ़* के मेमोरंडम पर घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल, इलेक्ट्रानिक मशीन लैपटाप, ,प्रिंटर, चार्जर, लेमीनेशन मशीन, बायो मैट्रिक फिंगर प्रिंट मशीन जप्त कर आरोपी के बैंक अकाउंट को सीज करने शाखा प्रभारी को पत्र भेजा गया है । लैलूंगा पुलिस की त्वरित कार्रवाई में डीएसपी (प्रशिक्षु) सौरभ उईके, थाना प्रभारी लैलूंगा, सहायक उपनिरीक्षक चंदन नेताम, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, रामरतन भगत, आरक्षक जोन प्रकाश टोप्पो, पुष्पेन्द्र मराठा, नेहरू उरांव थाना लैलूंगा की सराहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button