रायगढ़ । जेसीआई इंडिया द्वारा आयोजित प्रेसिडेंशियल अकादमी का भव्य आयोजन 3 से 5 जनवरी तक होटल श्रेष्ठ, रायगढ़ में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में महाराष्ट्र, उड़ीसा और छत्तीसगढ़ के लगभग 100 अध्यक्षों ने भाग लिया। तीन दिवसीय इस अकादमी में नेतृत्व कौशल, संगठन संचालन और सामंजस्य स्थापित करने के गुर सिखाए गए।
कार्यक्रम के दौरान नवनिर्वाचित जेसीआई इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंकुर झुनझुनवाला ने 3 जनवरी को उपस्थित होकर अपने प्रेरक विचार साझा किए और प्रशिक्षण सत्र का हिस्सा बने। इस अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जेसी अरपित हाथी रहे, जबकि ट्रेनर के रूप में रमेश दादीगला और कपिल कुर्तिकर ने भी प्रतिभागियों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
जेसीएफ आकाश अग्रवाल कार्यक्रम के मेजबान अध्यक्ष रहे, जबकि जेसी अर्पित अग्रवाल और आनंद मोदी ने निर्देशक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम के चेयरमैन जेसी अमन शुक्ला थे, जिन्होंने आयोजन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।
संस्था के अध्यक्ष जेसीएफ जेसी आकाश अग्रवाल (दुल्हन साड़ी), सचिव जेसी सीए गुलशन अग्रवाल एवं आईपीपी जेसी सीए विकास अग्रवाल के मार्गदर्शन में संस्था लगातार शहरवासियों के लिए सार्थक कार्यक्रम आयोजित कर रही है। उक्त जानकारी संस्था के पीआरओ जेसी सीए अमन मित्तल द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्देश्य जेसीआई इंडिया के सदस्यों में नेतृत्व कौशल को सशक्त बनाना और समाज के प्रति उनकी जिम्मेदारियों को प्रभावी रूप से निभाने के लिए प्रेरित करना था।