छत्तीसगढ़

मजबूत रणनीति के साथ किया जाएगा अंतिम प्रहार – गृहमंत्री अमित शाह

रायपुर  : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तीन दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं। अपने दौरे के दूसरे दिन गृहमंत्री शाह पहले चंपारण गए और वहां वल्ल्भाचार्य महाराज के दर्शन किए। इसके बाद से गृहमंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर पहुंचे और इंटर स्टेट कोडिनेशन कमेटी की बैठक ली। इसके बाद गृहमंत्री शाह ने छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे के अधिकारियों के साथ बैठक की। इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय, प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा DGP समेत पुलिस के बड़े अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक में नक्सलवाद से निपटने के लिए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और फैले भी लिए गए हैं।

मजबूत रणनीति के साथ किया जाएगा अंतिम प्रहार

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने बैठक खत्म होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की और बैठक में हुई चर्चा के बारे में जानकारी दी। गृहमंत्री शाह ने कहा कि, अब समय आ गया है कि वामपंथी उग्रवाद की समस्या पर एक मजबूत रणनीति के साथ अंतिम प्रहार किया जाए। आज की मीटिंग में गृह विभाग के मेरे साथी नित्यानंद मौजूद थे। विगत विकास चार दशक में 17000 लोगों नक्सल वाद की वजह से जान गई। इनके हाथ में जो हथियार है उनसे हथियार छुड़ाने का प्रयास करना है।

मार्च 2026 तक खत्म होगा नक्सलवाद
Amit Shah PC In Raipur :गृहमंत्री शाह ने कहा कि, नक्सली क्षेत्र में अच्छा विकास हो रहा है। हमने वामपंथी नक्सल वाद के बदले विकास का प्रयास किया है। पिछले 10 सालों में 53% नक्सल वाद की घटनाओं में कमी आई है। सुरक्षा बलों और नागरिकों की मौत की घटना में कमी आई है। गृहमंत्री शाह ने बड़ा बयान देते हुए मार्च 2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का वादा किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button