
रायगढ़। सरिया थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह हुए भयावह सड़क हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डुबो दिया। तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार की जोरदार टक्कर से बाइक सवार जुड़वां भाई-बहन की मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गए। पिता का इलाज रायगढ़ के अस्पताल में जारी है, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
कैसे हुआ हादसा
घटना सरिया तहसील के अटल चौक के पास सुबह करीब 9 बजे की है। बरपाली निवासी मेघनाथ पटेल अपने 7 वर्षीय जुड़वां बच्चों—हर्षित और जिया—को लेकर मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। तभी गांधी चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार ब्रेज़ा कार (CG13AT9955) ने पीछे से बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि हर्षित पटेल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जिया पटेल और उनके पिता को गंभीर हालत में तुरंत रायगढ़ के अस्पताल भेजा गया, जहां इलाज के दौरान जिया की भी मौत हो गई। मेघनाथ पटेल के दोनों पैर टूट गए हैं और वे अभी भी अस्पताल में जीवन के लिए संघर्ष कर रहे हैं।
स्थानीय लोगों में आक्रोश
दुर्घटना के बाद आसपास के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए और सड़क पर जाम लग गया। लोगों में हादसे को लेकर भारी गुस्सा था। स्थिति को देखते हुए सरिया पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को शांत कराया और व्यवस्था संभाली। मृतक बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
दोषी चालक गिरफ्तार
जांच में पता चला है कि ब्रेज़ा कार गोबरसिंघा निवासी सजन अग्रवाल चला रहा था, जो कार का मालिक भी है। हादसे के वक्त कार में सवार लोग एक सगाई समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है और वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।



