
बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 14 से 20 नवंबर तक किया जाएगा
दिनेश दुबे
आप की आवाज
14 से 20 नवम्बर तक मनाया जाएगा बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह
बेमेतरा— राष्ट्रीय अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण कार्यक्रम के तहत ’बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह’ का आयोजन 14 से 20 नवम्बर तक किया जाएगा। कलेक्टर व जिला अंधत्व एवं अल्पदृष्टि नियंत्रण समिति के अध्यक्ष विलास भोस्कर संदीपान तथा डाॅ. प्रदीप घोष, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला बेमेतरा , के निर्देशन में सिविल सर्जन डॉ वंदना भैले एवं डाॅ समता रंगारी नोडल अधिकारी, अंधत्व नियंत्रण के मार्गदर्शन में जिले के सभी विकासखण्ड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत नेत्र सहायक अधिकारी द्वारा 14 से 20 नवम्बर तक शाला में पंजीकृत 6 से 15 वर्ष तक के छात्रों का नेत्र परीक्षण करेंगे। दृष्टिदोष पाये गये छात्रों को निःशुल्क चश्मा प्रदाय करने के लिए चश्मे का नम्बर लेंगे साथ ही पूर्व में परीक्षण किये गये दृष्टिदोष के छात्रों को बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह के अवसर पर निःशुल्क चश्मा वितरण किया जाएगा।
शालावार नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा जनजागरूकता के लिए `बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह` में नेत्र परीक्षण कार्यक्रम, नेत्र सुरक्षा, स्वास्थ्य शिक्षा पर परिचर्चा, वाद-विवाद प्रतियोगिता आयोजन किया जाएगा।
