ZEE माऊंट लिट्रा स्कूल में वार्षिक खेल उत्सव संपन्न

बिलासपुर –:: विद्यालय माउंट लिट्रा Zee स्कूल, उसलापुर में वार्षिक खेल का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि श्रीमती रश्मि सिंह विधायक तखतपुर एवम विशिष्ट अतिथि आशीष सिंह उपस्थित रहे। विद्यालय में बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें 6वी एवं 7वी के विद्यार्थियों के लिए रिले रेस एवम 100 मीटर दौड़ का आयोजन हुआ, 4थी एवं 5वीं का बैक रेस, थ्री लेग्गेड रेस, 50 मीटर रेस, पहली, दूसरी, तीसरी के लिए लेमन रेस, सैक रेस, फ्रॉग रेस एवं प्री-प्राइमरी के लिए जलेबी दौड़ एवम रेडी टू स्कूल खेल का आयोजन किया गया। स्कूल के बच्चो के साथ शिक्षकगण में उत्साह का माहौल था. बच्चो के पालक भारी मात्रा में उपस्थित होने के कारण स्कूल परिसर खचाखच भरा हुआ था.स्कूल के अनुशासन समिति ने पूरी व्यवस्था शुरू से अंत तक बनाए रखी एवं कार्यक्रम को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाई. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. संजना तिवारी, डॉ. विनोद तिवारी एवं विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती शुभदा जोगेलकर एवं विद्यालय के अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।डायरेक्टर मैडम संजना ने अपने उदबोधन में बच्चो के जीवन में अनुशासन के महत्तव को दर्शाते हुए सच्चाई और नेकी की मार्ग पर चलने को प्रसस्त किया साथ ही पालको को अपने बच्चो के मनोदशा को समझने की एवं उनकी पढाई में रूचि को समझने की सलाह दी. बच्चो में दबाव से नहीं चुनाव से पढाई अध्ययन की प्रकाश डाला गया

सैक रेस करते बच्चे
उपस्थित मुख्य अतिथिगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button