
आखिर क्या कारण हैं कि नए मरीजों और मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है?
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण और उससे हो रही मौत के बढ़ते आंकड़े को देखते हुए रायपुर सहित अधिक प्रभावित जिलों में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई जा रही है। दरअसल 15 दिन के लॉकडाउन के बावजूद संक्रमण की रफ्तार कम नहीं होने से शासन-प्रशासन परेशान है। ऐसे में रायपुर सहित कई जिलों में 5 मई तक बढ़ा दिया गया है। हालांकि इसे लेकर कांग्रेस और बीजेपी में सियासत शुरू हो गई है। विपक्ष के नेताओं का कहना है कि जब तक सरकार की व्यवस्था दुरुस्त नहीं होती। तब तक लॉकडाउन बढ़ाने का कोई औचित्य नहीं है, वहीं सत्ता पक्ष का दावा है कि लॉकडाउन का असर दिखाई दे रहा है। ऐसे में सवाल है कि जब शहरों में तालाबंदी, तो कोरोना पर लगाम क्यों नहीं है। आखिर ऐसे कौन से कारण हैं, जिसकी वजह से नए केस और मौतों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है?रायपुर में लॉकडाउन बढ़ेगा या नहीं, प्रभारी मंत्री रविंद्र चौबे के इस बयान से स्थिति साफ हो चुकी है। राजधानी में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए रविंद्र चौबे ने ऐलान किया कि 5 मई तक लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। इससे पहले 9 अप्रैल से 19 अप्रैल तक रायपुर कलेक्टर ने शहर में टोटल लॉकडाउन लागू किया गया था, फिर बाद में इसे 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। हालांकि इस बार के लॉकडाउन में कुछ रियायतें होंगी, किराना दुकान, बाजार के खुलने के समय को लेकर कलेक्टर ने गाइडलाइन जारी किया।