
एनएच 43 परसापारा सुतिया नाला के पास अनियंत्रित होकर पलटी पीकप बाल –बाल, बचा चालक
सुरजपुर -मुखर-समाचार -मोहिबुल हसन (लोलो)…. सूरजपूर जिले के परसापारा सुतिया नाला का है, जो NH 43 हाइवे पर स्थित परसापारा जो अंधा मोड़ पर, अनियंत्रित होकर पिकप पलट गई ।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार पिकप काफी रफतार मे थी चालक द्वारा गाडी लहराते अंत में, पल्टी खा गई, गाडी पलटने पर जब ग्रामीणों ने ड्राईवर से बात की तो पता चला कि, गाड़ी में लहसुन, प्याज, लोड कर मनेंद्रगड़ से सूरजपूर लेकर आ रही थी तबही अनियंत्रित दुर्घटना में गाड़ी काफी छतिग्रस्त हो गई ।और हल्की चोंटे ड्राइवर को भी लगी है, ड्राइवर को स्थानीय लोगों की मदद से स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया है जहां उसकी प्राथमिक उपचार की जा रही हैं।