एस.ई.सी.एल. गारे पेलमा 2&3 उपक्षेत्र के द्वारा, ग्राम- कोसमपाली-सारासमल में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत एस.ई.सी.एल. गारे पेलमा 2&3 उपक्षेत्र द्वारा सोमवार दिनांक २०.०२.२०२३ को तमनार तहसील के ग्राम-कोसमपाली- सारासमल में मेगा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया l

स्वास्थ्य जाँच शिविर में ग्राम के सभी उम्र के लोगों की, चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य जाँच कर जरूरत अनुसार मुफ्त में दवा भी उपलब्ध कराई गई | ग्राम-कोसमपाली- सारासमल में आयोजित स्वास्थ्य जाँच शिविर का शुभारम्भ एस.ई.सी.एल. गारे पेलमा 2&3 उपक्षेत्र के उपक्षेत्रीय प्रबंधक श्री एल बी देवांगन द्वारा किया गया है |
इस अवसर पर श्री एल. बी. देवांगन ने कहा मानव सेवा सबसे बड़ा धर्म है | एसईसीएल द्वारा इसे निभाते हुए ग्रामीण नागरिकों की नि:शुल्क स्वास्थ जाँच कर दवा प्रदान की गयी | इस क्रम में ग्राम के सरपंच श्रीमती सुनीति भगत , श्री शिवपाल भगत व अन्य ग्राम वासियों ने उपरोक्त शिविर आयोजन में शामिल हुए | रायगढ़ क्षेत्र के चिकित्सा विभाग के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर. खर, डॉक्टर. टिग्गा, डॉक्टर. मोनिका एक्का एवं नर्सिंग व पैरामेडिकल स्टाफ सहित सम्मिलित हुए |
इस अवसर पर संस्कृति महिला मंडल गारे पेलमा की सदस्य भी उपस्थित रहे एवं ग्रामीणों से स्वास्थ जागरण सम्बंधित चर्चा किये |
इस अवसर पर ग्राम वासियों के चेहरे पर कृतज्ञता का भाव बना रहा एवं मुस्कान खिली रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button