
जशपुरनगर 11 अगस्त 2021/जिला मुख्यालय जशपुर के रणजीता स्टेडियम में आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस गरिमापूर्ण मनाने के लिए कलेक्टर श्री महादेव कावरे और पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को तैयारी गंभीरता से करने के निर्देश दिए। आगामी 13 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की अंतिम तैयारी का जायजा लिया जाएगा।
कलेक्टर ने कहा कि स्टेडियम के आस-पास साफ-सफाई और रंग-रोगन अच्छी तरह से करें। 15 अगस्त के लिए समय बहुत कम है। तैयारी में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए इसका विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए मंच व्यवस्था, जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिकों एवं पत्रकारों के लिए बैठक व्यवस्था व निमंत्रण पत्र, साउण्ड, पानी, बिजली, साफ-सफाई, गाड़ी पार्किंग, प्रवेश द्वार, परेड आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर खाद्य विभाग को मिष्ठान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्य अतिथि के द्वारा संदेश का वाचन किया जाएगा साथ ही कोरोना वरियर्स, डाॅक्टरों, पुलिसकर्मी, स्वास्थ्यकर्मी एवं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री आई.एल.ठाकुर, अतिरिक्त पुसिल अधीक्षक सुश्री उन्नैजा खातून अंसारी, एसडीएम जशपुर सुश्री ज्योति बबली कुजूर, पुलिस विभाग, शिक्षा विभाग, पीडब्ल्यूडी और नगरीय निकाय के अधिकारीगण उपस्थित थे।














