सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने आयोजन में बांधा शमा रायगढ़- मैं भी इस महाविद्यालय का छात्र रहा हूं।जहा स्नेह सम्मेलन के दौरान आप लोगो की तरह सामने बैठकर कार्यक्रम में शामिल होता था।आज खुशी का अवसर है जिन शिक्षको द्वारा मुझे पढ़ाया गया है।आज उनके समक्ष मुख्य अतिथि बनने का अवसर मिला है।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा स्थानीय पंजरी प्लांट में आयोजित किरोड़ीमल शासकीय कला एवम विज्ञान महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में कही गई।वही उन्होंने आगे अपनी बात रखते हुए बताया कि किरोड़ीमल शासकीय कला एवम विज्ञान महाविद्यालय जिले का सबसे बड़ा महाविद्यालय है।जिसमे 5 हजार छात्र अध्यन कर रहे है।जिन्हे पढ़ाने का कार्य 72 प्रोफेसरों की टीम कर रही है।हमारे बीच के कई छात्र आज बड़े पद पर है।जो महाविद्यालय की देन है।वही उन्होंने छात्र छात्राओं के लिए भी उच्च पद आसित हो अपने मुकाम हासिल करने उम्मीद जताई गई।
माता सरस्वती की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ
गौरतलब हो कि पंजरी प्लांट स्थित ऑडिटोरियम में आयोजित किरोड़ीमल शासकीय कला एवम विज्ञान महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि के हाथो माता सरस्वती के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर की गई।वही राजकीय गीत के पश्चात बैच लगाकर साल श्री फल भेंटकर कार्यक्रम के अतिथियों का स्वागत सत्कार किया गया।वही कार्यक्रम में छात्र छात्राओं द्वारा दी गई एकल व सामूहिक नृत्य प्रस्तुति वार्षिक स्नेह सम्मेलन में आकर्षण का केंद्र बना रहा।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधि एवम महाविधालयीन परिवार से आरिफ शेख,डॉक्टर ए के तिवारी,डॉक्टर पवन अग्रवाल,डॉक्टर पी वी बैश,डॉक्टर मनोरमा पांडे,डॉक्टर आनंद शर्मा,डॉक्टर श्रीनाथ गुप्ता,डॉक्टर अनिल पाणिग्रही,डॉक्टर रविंद्र कौर,स्पोर्ट्स ऑफिस तापस चटर्जी सहित भारी संख्या में गणमान्य नागरिकों एवम् महाविधालयीन छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।