केराडिह फुटबॉल प्रतियोगिता…. लोधमा एफ सी ने मारी बाजी , नारायणपुर पुलिस टीम को करना पड़ा हार का सामना

जशपुर जिले के केराडिह मे विगत कुछ दिनों से चल रहे फुटबॉल प्रतियोगिता का आज समापन हुआ जिसमें फायनलिस्ट टिमों और कार्यक्रम में उपस्थित दर्शकों के
मुख्य आकर्षण रहे रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश के नामी समाजसेवी विजय प्रसाद गुप्ता और आरपीआईए के जिला प्रभारी एंव विकासखं बगीचा जनपद सदस्य व सभापति विपीन सिंह ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कुनकुरी जनपद उपाध्यक्ष सेराज खान के द्वारा की गई वहीं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे नामी समाजसेवी विजय प्रसाद गुप्ता एंव विशिष्ट अतिथि रहे पाठक्षेत्र के कद्दावर युवानेता समाजसेवी विपीन सिंह ।
केराडिह फुटबॉल टुर्नामेंट के समापन प्रतियोगिता को देखने दुरस्त ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों की संख्या में दर्शकों का जैसे एक सैलाब सा उमड़ा था ,हजारों दर्शकों के हौसला अफजाई के बिच दो टीमों-पुलिस टीम नारायणपुर व लोधमा फुटबॉल क्लब के खिलाड़ी काफी जद्दोजहद करते नजर आए ।
प्रतियोगिता के अंतिम क्षणों में लगातार दो गोल दागकर लोधमा फुटबॉल क्लब ने प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 51000 हजार रुपये अपने नाम कर लिया ,वहीं द्वितीय पुरस्कार 25000 हजार रुपये को पुलिस टीम नारायणपुर ने अपने पाले में रखा तथा तृतीय पुरस्कार को आरपीआईए प्रदेशाध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता के द्वारा समिति के सुपुर्द किया गया ।
ज्ञातव्य हो कि तिनों प्रथम द्वितीय एंव तृतीय पुरस्कार की नगद राशी रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया(आठवले)के प्रदेश अध्यक्ष विजय प्रसाद गुप्ता की ओर से दी गई
साथ ही साथ स्वागत करने आए हुए नाचा पार्टी के सदस्यों को धोती एवं साड़ी देकर सम्मानित किया गया ।
फुटबॉल टुर्नामेंट के आयोजन में मुख्य रूप से केराडिह के युवाओं एंव ग्रामीणों का अतुलनीय योगदान रहा ,पुरे कार्यक्रम के दौरान माईक संचालन की जिम्मेदारी कुनकुरी निवासी संदीप जी ने सम्भाला और एक अलग अंदाज़ की कामेन्ट्री से पुरे फायनल मैच के दौरान दर्शकों को आंनदित करते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button