
ग्राम तुरमा में मनरेगा का कार्य जोरो पर
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
जनपद पंचायत बलौदाबाजार के ग्राम पंचायत तुरमा में जिला प्रशासन के आदेशानुसार महात्मागांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना अन्तर्गत नाला पथ उपचार का कार्य प्रगति पर है। जिसमें 440 अकुशल श्रमिक कार्यरत है। तुरमा की सरपंच रूपा पैकरा, सचिव हरिकिशन वर्मा रोजगार सहायक सविता साहू द्वारा संयुक्त रूप से जानकारी दिया गया कि जिला प्रशासन के निर्देशानुसार ग्राम पंचायत क्षेत्र में पंजीकृत अकूशल श्रमिको को कार्य की मांग के आधार पर नाला पथ उपचार 8.48 लाख रूपये स्वीकृत हुआ। जिसमें शासन के निर्देशानुसार कोविड 19 के गाईड लाइन का पालन करते हुए वार्ड क्रमांक 01 से 6 तक को मांग पत्र के आधार पर कार्य दिया जा रहा है। जिसमें प्रथम सप्ताह 440 मजदूर कार्यरत है। ग्राम पंचायत में धान कटाई, मिंजाई के तुरंत बाद मनरेगा का कार्य प्रारंभ हो जाने से कार्य के अभाव में अन्य प्रान्तो में पलायन पर जाने का सिलसिला अभी थम गया है। मनरेगा का कार्य अनवरत चलाया जावेगा। मनरेगा के कार्य में सरपंच प्रतिनिधि राजू पैकरा, उपसरपंच प्रतिनिधि रतिराम साहू, सचिव हरिकिशन वर्मा, पंच धन्नू बंजारे, गुमान साहू, लालाराम, भूपेन्द्र टण्डन, रूखमणी साहू, बाबूराम साहू, नंदराम देवांगन, खोलबाहरा पटेल, जागेश्वर प्रजापति, मनीराम बंजारे, रो.स.सविता, मेटगण गजपाल पटेल, टिकेश साहू, तोरण यादव, ममता साहू, विमलेश टण्डन, हरिशंकर साहू, धनेश्वर साहू, नरेन्द्र पैकरा, मोहन साहू का योगदान मिल रहा है।