रायगढ़ /खरसिया : आजकल चोरों के हौसले इतने बुलंद है कि पुलिस थाना के आसपास नजदीक भी चोरी करने से बाज नहीं आ रहे हैं या फिर यु कहे की पुलिस का डर औऱ भय चोरो का खत्म होते जा रहा है एक मामला खरसिया के श्रीनिवास किराना दुकान में दो महीने के भीतर चार बार चोरो ने धावा बोला है औऱ समान औऱ नगद उड़ा ले गए आपकों बताना उचित होगा की खरसिया पुलिस चौकी से मात्र 100 मीटर दूरी पर है
किराना दुकान है
सचालक दीपक ने बताया की पहले भी चोरी की घटना हुईं थी जिसकी रिपोर्ट खरसिया चौकी में कराया था जिसके बाद ने पुलिस ने दो युवक को गिरप्तार किया गया था कल ही जमानत पर छूटे है लेकिन कल रात एक बार फिर चोरो ने चोरी की घटना को आजम दिया औऱ दुकान में धावा बोलते हुए दुकान से समान उड़ा ले गए जबकि इससे पहले चोरी में समान व नगद रूपये पर हाथ साफ किए थे