छत्तीसगढ़ के भूमिहीन किसानों को पैसा देने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, CM भूपेश बोले- सपना पूरा होगा

रायपुर. छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना (Rural Landless Agricultural Laborer Justice Scheme) के लिए पंजीयन बुधवार से शुरू हो रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने एक वीडियो जारी कर भूमिहीन कृषि मजदूरों से अपील की है कि वह इस योजना के लिए पंजीयन कराएं. मुख्यमंत्री ने कहा कि जरूरतमंद लोगों को न्याय दिलाने की जो पहल की गई है, उसमें राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के नाम से एक नया अध्याय जुड़ रहा है. इस न्याय योजना के लिए पंजीयन की शुरुआत एक सितंबर से हो रही है. यह काम 30 नवंबर 2021 तक चलेगा.

 

सीएम भूपेश ने बताया कि इस योजना का लाभ दस लाख से अधिक भूमिहीन कृषि मजदूरों को मिलेगा. हर परिवार के लिए सालाना छह हजार रुपए अनुदान राशि सीधे उनके बैंक खातों में जमा कराई जाएगी. हमारे शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने यह मंत्र दिया है कि गरीब परिवारों की जेब में किसी भी तरह से धनराशि डाली जाए. ताकि ये लोग आर्थिक संकट के दौर में कर्ज के दुष्चक्र में न फंसे और अपनी जरूरतें पूरी करें. जिस तरह से किसानों को मिली आर्थिक मदद ने बाजार को संबल दिया, उसी तरह भूमिहीन कृषि मजदूरों के लिए आर्थिक मदद भी ग्रामीण अंचलों में अर्थव्यवस्था को गति देने का माध्यम बनेगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button