
टपरंगा एनजी कालोनी में 28 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर किया आत्महत्या, तमनार पुलिस जांच में जुटी
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिले के थाना तमनार अंतर्गत 29/07/2023 को टपरंगा एनजी कालोनी क्वाटर नम्बर 89 मे 28 वर्षीय युवक ने क्वाटर में गमछा से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पर तमनार पुलिस मर्ग कायम कर विवेचना में जुटी गई है।शव को पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार भेजा जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना तमनार अंतर्गत गोढ़ी मे एक युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या की सूचना परिवारजनों द्वारा थाना तमनार को दी गई। सूचना पर थाना प्रभारी निरीक्षक आशीर्वाद राहटगांवकर द्वारा प्रधान आरक्षक संतोष कुर्रे,आरक्षक पुरुषोत्तम सिदार पुलिस टीम को घटना स्थल भेजा गया। तमनार पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई करते शव का पोस्टमार्टम हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार भेजा जा रहा है। मृतक की पहचान मृतक मिनकेतन साहू पिता लक्ष्मण साहू उम्र 28 वर्ष निवासी कोतबा चौकी कोतबा थाना बागबहार जिला जशपुर हाल मुकाम एन जी कॉलोनी क्वाटर न. एन जी 89 है। तमनार पुलिस ने मर्ग कायम कर फांसी लगाकर आत्महत्या के कारणों का जांच में जुट गई है।