छत्तीसगढ़सामाजिक

पंचतत्व में विलीन हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता केनाराम हालदार :-*पखांजूर से बिप्लब कुण्डू के रिपोर्ट*

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–8.9.22

पंचतत्व में विलीन हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता केनाराम हालदार :-*

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद विक्रम उसेण्डी समेत कई नेता पहुंचे श्रद्धांजलि अर्पित करने,दर्जनों गांवों से उनके परिचित, एवं शुभचिंतक पहुंचे अंतिम यात्रा में–

पखांजूर—
पी.व्ही.81 के भाजपा के वरिष्ठ नेता रहे केनाराम हालदार का आज लंबी बीमारी के पश्चात सौ वर्ष की आयु में निधन हो गया । उनके निधन के पश्चात दर्जनों गांवों से उनके परिजन, मित्र एवं रिश्तेदारों समेत भाजपा पार्टी के नेताओं द्वारा उनके घर श्रद्धांजलि देने के लिए पहुंचे ।

भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी जी P.V.81 नंबर पहुंच करके भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता केनाराम हालदार का स्वर्गवास हो जाने पर उनके परिवार के लोगों से मिलकर के गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि इस दु:ख की घड़ी में, हम आपके साथ हैं वही भारतीय जनता पार्टी के लिए एक क्षति बताया व मृत आत्माओं की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की विक्रम उसेण्डी उन्हें श्रद्धांजलि व श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कई बीजेपी नेताओ ने अपने वरिष्ठ नेता को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए ।100 वर्षीय केनाराम हालदार से पुरे परलकोट क्षेत्र के लोग परिचित थे उन्होंने अपने राजनैतिक, सार्वजनिक जीवन सहित अपने व्यक्तिगत जीवन में लोगों के बीच अपना विशेष स्थान स्थापित किया था और पूरे क्षेत्रवासियो से वे परिचित थे ।

इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ता सहित बांदे मंडल अध्यक्ष रतन हालदार,जिला पंचायत सदस्य सुनीता मंडल, बांदे मंडल महामंत्री असित, महिला मोर्चा अध्यक्ष आशिमा,जनपद सदस्य खूकुमनी अधिकारी,जिला महामंत्री किसान मोर्चा स्वपन तरफदर एवं समस्त भारतीय जनता पार्टी बांदे मंडल के कार्यकर्ता पदाधिकारी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button