
बाइक चोरों पर मानिकपुर पुलिस का शिकंजा: चोरी की 05 स्कुटी और 01 मोटरसाइकिल के साथ दो आरोपी को किया गिरफ्तार…
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी शहर के हाट– बाजारों से दोपहिया वाहनों की चोरी किया करते थे। बाइक और स्कूटी चोरी की लगातार शिकायतें आ रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक के आदेश पर मानिकपुर चौकी प्रभारी लालन पटेल और चौकी पुलिस की टीम गंभीरता से मामले की तस्दीक में जुटी थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली की कुछ युवक बाइक और स्कूटी को बेचने की फिराक में मुड़ापार शराब दुकान पास घूम रहे हैं। जबकि उनके पास वाहनों का कोई दस्तावेज नहीं है। इस बात को गंभीरता से लेते हुए मानिकपुर चौकी पुलिस की टीम ने दबिश देकर संजय नगर में रहने वाले आरोपी शेखअसलम पिता शेख मुख्तार उम्र 27 वर्ष निवासी स्टेशन रोड संजय नगर और दूसरा अनूप यादव पिता राजेन्द्र यादव उम्र 19 वर्ष निवासी स्टेशन रोड संनय नगर थाना कोतवाली कोरबा को धर दबोचा। आरोपीओ के पास से पांच एक्टिवा और एक बाइक बरामद किया गया है।

जप्त वाहन
(1)स्कुटी एक्टीवा क्र.cg 12 aj 2724
(2)स्कुटी एक्टीवा क्र.cg 12 da 2973
(3)स्कुटी एक्टीवा क्र.cg 15 ap 8943
(4)स्कुटी एक्टीवा क्र.cg 12 ac 7826
(5)स्कुटी एक्टीवा क्र.cg 11 af 6800
(6)मोटरसाइकिल डिलक्स cg 12 au 2843
➡️उक्त कार्यवाही में मानिकपुर चौकी प्रभारी लालन पटेल,स उ नि परमेश्वर राठौर,प्र आ र संतोष सिंह, रंजन देवांगन, प्रवीण कुमार लाल,आ र जय प्रकाश यादव, आलोक टोप्पो,, अशोक पाटले,हेराम चौहान,राजेश कुमार दुबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।