
बिलासपुर –:पेंशन एवं पेंशनभोगी कल्याण विभाग (DoPPW) के निर्देशानुसार रेलवे बोर्ड द्वारा सभी जोनल रेलों को 01 से 30 नवम्बर, 2025 तक राष्ट्रव्यापी डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान 4.0 आयोजित किया गया है ।
इस अभियान का उद्देश्य पेंशनभोगियों के डिजिटल सशक्तिकरण को बढ़ावा देना तथा उन्हें अपने घर से या अपनी पेंशन वितरण बैंक शाखा से डिजिटल रूप में जीवन प्रमाण पत्र (Digital Life Certificate) जमा करने में सुविधा प्रदान करना है ।
आयोजन स्थल इसी क्रम में, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर द्वारा रेलवे पेंशनभोगियों की सुविधा के लिए टैगोर लाइब्रेरी, न्यू जीएम बिल्डिंग (ग्राउंड फ्लोर), दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर में 1 से 30 नवम्बर, 2025 तक एक विशेष डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट शिविर आयोजित किया जा रहा है ।
यह शिविर कार्य दिवसों में कार्यालयीन समय के दौरान संचालित होगा । इस सुविधा का लाभ किसी भी बैंक शाखा से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी रेलवे पेंशनभोगी उठा सकते हैं। शिविर में फेस-आधारित डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की निःशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।
रेल प्रशासन ने सभी पेंशनभोगियों से अपील की है कि वे इस डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र अभियान में भाग लेकर इस सुविधा का अधिकतम लाभ उठाएँ और अपने जीवन प्रमाण पत्र समय पर जमा करें ।















