
ब्रह्मा बाबा की पुण्य स्मृति में विश्व शांति दिवस का आयोजन
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*ब्रह्माकुमारी विश्वविद्यालय में पत्रकारों का किया गया सम्मान*
*आजादी के अमृत महोत्सव के तहत और ब्रह्मा बाबा की पुण्य स्मृति में विश्व शांति दिवस का आयोजन*
बेमेतरा= ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ब्रह्मा बाबा के स्मृति पर प्रभु स्मृति भवन बेमेतरा में प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकारों का सम्मान किया गया . कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आशीष छाबड़ा विधायक एवं समाज सेवी ताराचंद माहेश्वरी का सेंटर प्रभारी ब्रह्मकुमारी शशि दीदी ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई इस अवसर पर
ब्रह्माकुमारी शशि दीदी सेंटर मुख्य प्रभारी ने कहा की प्रेस की खबरों की नैतिकता का भी ध्यान मीडिया जगत में रखा जा रहा है शशि ने कहा अगर अपने जीवन में हमेशा सकारात्मक रहें मन को शांत रखें तो आप जो लिखेंगे वो समाज को सशकत बनायेगा एवं समाज को एक नई दिशा प्रदान करेगा।और आप लोगों के मन को एक अच्छी खुराक दे पाएंगे । जिससे मन तंदुरुस्त बनेगा और मन का असर तनपर पड़ता है जिससे लोगों का तन भी तंदुरुस्त बनेगा।
*विष्ट अतिथि ताराचंद ने कहा की पत्रकारिता समाज को एक नई दिशा देने का काम करता है। मीडिया कर्मी कभी अपने कर्तव्य से बेमुख नहीं होते। इस अवसर पर सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे ने कहा कि पहले पत्रकारिता आजादी के लिए बड़ा सशक्त माध्यम था किंतु बाद में पत्रकारिता का स्वरूप बदल गया उन्होंने कहा कि पत्रकारिता हमेशा निस्वार्थ भावना से किया जाना चाहिए अब जो अब निस्वार्थ भावना से पत्रकारिता करता है उसका कोई महत्व नहीं रहता पत्रकार किशोर तिवारी ने भी विचार व्यक्त किए कार्यक्रम मे बेमेतरा जिले के करीब 30 पत्रकारों का सम्मान मोमेंटो गुलाब कलम वरदान और प्रभु प्रसाद दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मीडिया जगत के सिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष दिनेश दुबे किशोर तिवारी दिनेश दत्त दुबे अनिल त्रिपाठी, मेडी धीवर योगेश सिंह राजपूत ममता ग्वालवंशी पप्पू रवानी आनंद साहू नानुक शुक्ला एवम प्रसून शुक्ला पत्रकार गण इस कार्यक्रम में भारी संख्या में लोगो की उपस्थिति रही कार्यक्रम समापन के बाद ब्रम्हाकुमारी शशि दीदी के द्वारा उपस्थित सभी लोगों को ब्रह्मा भोजन भी कराया गया।
