मानिकपुर क्षेत्र के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाते पूर्व पार्षद सीताराम चौहान शपथ लेते शिक्षक व बच्चे
मतदान हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी, निभाना जरूरी-पूर्व पार्षद सीताराम चौहान
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के विधान सभाओं में स्वीप गतिविधि के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर मतदाताओं को मतदान को लेकर जागरूक किया जा रहा है। जिसके तहत आज मानिकपुर के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में मतदाता जागरूकता व संकल्प कैम्प का आयोजन किया गया। यहां वोटिंग और मतदान से जुड़ी जानकारी दी गई।
आयोजित कार्यक्रम में पूर्व पार्षद सीताराम चौहान ने संकल्प दिलाया और कहा कि हमारे पास विभिन्न प्रकार की जिम्मेदारी हैं, जिसे हम बखूबी निभाते हैं। ठीक उसी प्रकार निर्वाचन में मतदान करना भी हमारी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हैं, जो हमें संविधान ने दिया हैं। इसलिए हम सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए।
इस मौके परशहनाज मिर्जा, आरती केशरवानी, वंदना मेनन,ममता रानी,ज्योति यादव, कुंज बिहारी द्विवेदी, गौरीधर रात्रे,विजय डक्सेना और स्कूली छात्र छात्राएं मौजूद रहे।