
यादराम ने अपने खेत के महुआ पेड़ पर फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोसीर।। कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभांठा में आज सुबह -सुबह 10 बजे उस वक्त लोग सोंच में पड़ गए जब पता चला कि यादराम निराला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है तब लोग उनको देखने के लिए दौड़ पड़े । क्या है पुरा मामला कोसीर मुख्यालय के ग्राम मुड़वाभांठा में आज सुबह सुबह लोग अपने खेत की ओर गए थे उस दौरान खेत में पेड़ पर लाश देखे यह बात गांव में बताया गया । तब गांव के जिम्मेदार लोग इस घटना की जानकारी कोसीर थाना को दिए । गांव के जानकारी के अनुसार कोसीर पुलिस घटना स्थल पहुँची और महुआ पेड़ के डाली पर लटकी लाश का पहचान पंचनामे के आधार पर यादराम निराला के रूप में किया गया । उनके 26 वर्षीय पुत्र ने कहा कि पिता जी दो दिन पहले घर से निकले थे । वह गांव के एक आदमी से 500 रुपये लिया है यह बात जिनसे रुपये लिए थे वह बताया घर नही आये थे । गांव की माने तो यादराम निराला ज्यादा शारब का सेवन करते थे और कहीं न कहीं परिवार से परेशान थे । यादराम निराला की पहचान कर कोसीर पुलिस ने जा फ़ौ 174 कायम कर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्ड के लिए सारंगढ़ भेज विवेचना में ले लिया है । यादराम निराला पिता स्व शोभित राम निराला उम्र 53 वर्ष के थे घर-परिवार में उनके बूढ़ी मा ,और उनके एक बेटे और 4 बेटियां का परिवार है उनकी पत्नी उनके साथ नहीं रहती हैं । घटना की विवेचना प्रधान आरक्षक कुलधर मांझी कर रहे है ।पुरे घटना को लेकर पुलिस विवेचना में जुट गई है ।