संकुल स्तरीय शाला प्रबंधन समिति का प्रशिक्षण सम्पन्न

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

संकुल केन्द्र सरखोर एवं अहिल्दा का संयुक्त प्रशिक्षण पूर्व माध्यमिक शाला अहिल्दा में दिनांक 22 एवं 23 नवम्बर को रखा गया। प्रशिक्षण में शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सदस्यों तथा सभी शालाओं के प्रधानपाठकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण रखा गया। जिसमें श्रेष्ठ पालकत्व तथा शाला की गतिविधियों से प्रशिक्षार्थियों को अवगत कराया गया। गतिविधियों का आयोजन किया गया। शाला में स्वच्छता उपस्थित शालेय गणवेश पाठ्य-पुस्तकों की उपलब्धता गणित एवं भाषाई दक्षता का विकास, शाला विकास योजना निर्माण मध्यान्ह भोजन संचालन तथा शिक्षा गुणवत्ता सामाजिक आंकलन शालाओं में नियमित उपस्थिति बस्ता विहीन शाला में व्यवसायिक शिक्षा से बच्चों को पारंगत करने में सहयोग करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला सरखोर कोरदा पंडरिया अहिल्दा चिचिरदा तथा प्राथमिक शाला कोरदा सरखोर मनिपुर सोलहा पंडरिया चिचिरदा परसाडीह अहिल्दा के प्रशिक्षार्थी उपस्थिति रहे। श्रोत शिक्षक अनिल पांडेय भीजराम वर्मा श्री मती प्रियंका धुव संगीता काले समन्वयक अरूण साहू सुशील सोनवानी के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button