सम्भागायुक्त श्री कावरे  ने हरेली तिहार में वृक्षारोपण कर गेड़ी का लिया आनंद

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*सम्भागायुक्त श्री कावरे  ने हरेली तिहार में वृक्षारोपण कर गेड़ी का आनंद लिया*
*पर्यावरण संतुलन हेतु अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए  की अपील*
दुर्ग /संभागायुक्त एवं कुलपति महादेव कावरे ने 17 जुलाई 2023 को कामधेनु विश्वविद्यालय अंजोरा परिसर में वृक्षारोपण कर हरेली के पावन पर्व पर सभी को हरेली तिहार की बधाई दी।  इसके साथ ही श्री वासुदेव चंद्राकर कामधेनु विश्वविद्यालय परिसर में उनके मार्गदर्शन पर उनके द्वारा एवं विश्वविद्यालय के सदस्यों द्वारा वृक्षारोपण का कार्य किया गया। जहां बास, जामुन, महुआ, साल, पीपल एवं बरगद आदि पौधों का रोपण किया गया।
*वृक्षारोपण कर परिसर को स्वच्छ एवं हरा-भरा रखने के लिए अपील की*
इस अवसर पर संभागायुक्त एवं विश्वविद्यालय के कुलपति श्री कावरे ने अधिकारियों कर्मचारियों को आह्वान किया कि परिसर को हरा-भरा एवं स्वच्छ बनाने में सभी लोगों का सहयोग अपेक्षित है वर्तमान समय में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वृक्षारोपण की आवश्यकता अधिक हो गई है, पर्यावरण में परिस्थितिक तंत्र को नियंत्रित करने के लिए पौधारोपण आवश्यक है।
विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री सोनवने ने वृक्षारोपण के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ पौधे हमारे अन्य जातियों का अस्तित्व संभव नहीं है। इस कार्यक्रम के अवसर विशेष अतिथि के रूप में अंजोरा सरपंच श्रीमती संगीता साहू, कुलसचिव डाँ. आर .के. सोनवने, वित्त अधिकारी श्री एस बी काले, निदेशक   डॉ संजय शाक्य, डॉ जी के दत्ता, डॉ  आर .सी .घोष, डॉ एम .के .अवस्थी, अधिष्ठाता डाँ.किशोर मुखर्जी, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. विकास खुने, विश्वविद्यालय जनसंपर्क अधिकारी डॉ दिलीप चौधरी, डॉ अमित गुप्ता, डॉ एस के थापक एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button