सारंगढ़ में कृष्ण कुंज का मंत्री उमेश पटेल ने किया शिलान्यास

आप की आवाज
*सारंगढ़ में कृष्ण कुंज का मंत्री उमेश पटेल ने किया शिलान्यास*
*भूपेश बघेल जी द्वारा रखा गया नाम कृष्ण कुंज ही अपने आप में परिपूर्ण* – उमेश पटेल
*मंत्री उमेश पटेल विधायक उत्तरी जांगड़े अतिथियों ने किया वृक्षारोपण
सारंगढ़ न्यूज़/ रायगढ़ जिला वन विभाग द्वारा गोमर्डा अभ्यारण वन विभाग कार्यालय खेलभाटा रोड सारंगढ़ में प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना “कृष्ण कुंज” का शिलान्यास एवं वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम प्रदेश के कैबिनेट मंत्री माननीय उमेश नंदकुमार पटेल उच्च शिक्षा मंत्री छग शासन के कर कमलों से संपन्न हुआ। उक्त अवसर पर सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े, श्रीमती पदमा मनहर उपाध्यक्ष अनु जाति आयोग, अरुण मालाकार जिलाध्यक्ष, श्रीमती सोनी बंजारे नगर पालिका अध्यक्ष, श्रीमती मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, जिला पंचायत सदस्य, पार्षदों एवं जिला वन मंडल अधिकारी सुश्री स्टायलो मंडावी जी ने कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर श्री कृष्ण भगवान की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। प्रदेश के मंत्री उमेश पटेल जी ने कृष्ण भगवान की पालकी रूपी झूले को झुलाकर पत्थर का शिलान्यास किया और कार्यक्रम की शुभारंभ की।
*कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी एवं उत्तरी जांगड़े विधायक सारंगढ़ ने बरगद पीपल कदम जैसे फलदार और छायादार वृक्षों का रोपण किया। उक्त अवसर पर नन्हे नन्हे बच्चे जो कृष्ण और राधा की वेशभूषा में थे उन्होंने मंत्री उमेश पटेल जी के साथ वहां टंगी दही मटकी फोड़ी, जिन्हें मंत्री जी ने चॉकलेट और आकर्षक गिफ्ट दिए।
*मंच पर मंत्री एवं विधायक जी के साथ सभी अतिथि आसीन रहे जिनका वन विभाग के अधिकारियों ने अभिवादन किया। सर्वप्रथम जिला वनमंडल अधिकारी सुश्री स्टाइलो मंडावी जी ने माननीय उमेश नंद कुमार पटेल जी मंत्री एवं श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक जी को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया। वन विभाग एसडीओ श्रीमती अमिता गुप्ता जी एवं राजेश तिवारी रेंजर सारंगढ़ ने श्रीमती पदमा मनहर जी अनु जाति आयोग उपाध्यक्ष, पुरुषोत्तम साहू जी गौ सेवा सदस्य, अबिनाश मिश्रा सीईओ जिला पंचायत, अरुण मालाकार जिला कांग्रेस अध्यक्ष, मंजू मालाकार जनपद अध्यक्ष, सोनी अजय बंजारे नपा अध्यक्ष, अनिका भारद्वाज सभापति जिला पंचायत, वैजयंती लहरें सदस्य जिला पंचायत, मंजू आनंद सेवादल महिला मुख्य संगठक प्रदेश अध्यक्ष, सरिता गोपाल पार्षद महिला कांग्रेस अध्यक्ष, कमला किशोर निराला पार्षद, संजय दुबे जिला उपाध्यक्ष, सूरज तिवारी, गणपत जांगड़े जनपद उपाध्यक्ष, गोल्डी नायक जिला महामंत्री, विष्णु चंद्रा जिला महामंत्री, राकेश पटेल जेल सम दर्शक, वरिष्ठ कांग्रेसी गण परमानंद पटेल, ध्वजाराम पटेल, बाबूलाल पटेल, सुभाष पटेल रविन्द्र नंदे, अजय बंजारे, धीरज यादव, शुभम बाजपेई, सरिता मल्होत्रा, राजकमल अग्रवाल आदि अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया मंच को सर्वप्रथम जिला वन मंडल अधिकारी सुश्री स्टाइलो मंडावी जी ने मंच को उद्बोधन किया उन्होंने बताया की बहुत ही कम समय में सारंगढ़ वन विभाग की टीम ने शासन की बहुत ही महत्वकांक्षी योजना कृष्ण कुंज के लिए जगह निर्धारित कर वृहद वृक्षारोपण और शिलान्यास कार्यक्रम को संपन्न किया है, स्थल में पानी भर जाने के साथ-साथ  भौगोलिक स्तर में भी बहुत समस्याएं थी कल रात तक भी तैयारियां नहीं हो पाई थी उसके बाद भी यह कार्यक्रम आयोजित हो रहा है थोड़ी बहुत कमी और भूल चूक के लिए हम क्षमा प्रार्थी हैं। माननीय उमेश पटेल जी उच्च शिक्षा मंत्री महोदय श्रीमती उत्तरी जांगड़े विधायक जी और समस्त मंचासीन अतिथियों का मैं अभिवादन करती हूं और उक्त कृष्ण कुंज को भविष्य में सारंगढ़ का दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित करने का प्रयास रहेगा, जिसमें आमजन जनप्रतिनिधि मीडिया सभी वर्ग का सहयोग आवश्यक है। जिलाध्यक्ष अरुण मालाकार ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने आज जन्माष्टमी के दिन कृष्ण कुंज का हर विधानसभा में शिलान्यास और लोकार्पण कार्यक्रम आयोजित किया है और एक महत्व कांक्षी योजना आम जनता के लिए प्रदाय की है, इसमें हम सभी की भागीदारी भी आवश्यक है। इसका कार्य समय में गुणवत्ता के साथ आम जनता की सुविधा के अनुरूप होना चाहिए और हम सब इसमें सहयोगी रहेंगे। श्रीमती पदमा मनहर ने मंच को उद्बोधन करते हुए कहा कि शासन की योजना आम जनता के लिए सरल और शुभम रहे योजना के तहत अच्छे कार्य हो। प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उमेश पटेल जी ने सभी आगंतुक अतिथियों का अधिकारी कर्मचारियों का बच्चों का अभिवादन किया उन्होंने कहा की सर्वप्रथम तो मुझे यह योजना का नाम बहुत पसंद आया कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर माननीय भूपेश बघेल मुख्यमंत्री महोदय जी ने हम सब को कृष्ण कुंज का जो उपहार दिया है वह अपने आप में परिपूर्ण है हमने जो वृक्षारोपण किया है जिसमें तरह-तरह के विविध प्रकार के फलदार और छायादार वृक्ष हैं भविष्य में यह कृष्ण कुंज आम जनता के लिए एक अच्छा वाटिका का रूप लेगा, लोग यहां विचरण करने आएंगे यह एक मनोरम स्थल बनेगा। पूरे सारंगढ़ वासियों को बधाई है और बहुत ही कम समय में वन विभाग के द्वारा जमीनी स्तर पर इसे मूर्त रूप देना जो बहुत कठिन था इसे पूर्ण करने के लिए सफल बनाने के लिए मैं उन्हें बधाई और शुभकामनाएं देता हूं छोटे-छोटे बच्चों ने मेरे साथ दही मटकी फोड़ी मेरे लिए यह स्मरणीय रहेगा आप बच्चों को भी खूब सारी बधाई। उक्त कार्यक्रम में कुछ सेवाभावी संस्थाएं उपस्थित हुए हैं बहुत  से कांग्रेस के युवा कार्यकर्ता भी आए हैं मीडिया के साथी भी उपस्थित हैं मुझे आपने इतना स्नेह दिया आप सभी का आभार। अंतिम में श्रीमती अमिता गुप्ता एसडीओ वन विभाग सारंगढ़ ने आगंतुक मुख्य अतिथि उमेश पटेल जी उच्च शिक्षा मंत्री, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती उत्तरी गणपत जांगड़े विधायक, मंच पर आसीन सभी अतिथियों व आगंतुक जनों, अधिकारी कर्मचारियों का और मीडिया का आभार व्यक्त कर कार्यक्रम समापन की घोषणा की तत्पश्चात उमेश पटेल जी वहां उपस्थित जन से मेल मुलाकात कर सीधे राजधानी रायपुर के लिए रवाना हो गए।*
*युवा कांग्रेस एनएसयूआई ने मंत्री उमेश पटेल का किया आतिशी स्वागत* – सारंगढ़ भारत माता चौक में जैसे ही मंत्री उमेश पटेल जी का काफिला पहुंचा विधायक जिला अध्यक्ष और वरिष्ठ कांग्रेसियों के नेतृत्व में युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बम पटाखे फोड़ कर गगनचुंबी नारे लगाते हुए मंत्री उमेश पटेल जी का भव्य स्वागत किया, शहीद नंद कुमार पटेल अमर रहे भूपेश बघेल जिंदाबाद के नारे लगे। सभी कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने चहेते मंत्री उमेश पटेल जी से मुलाकात की और फिर उन्हें बाइक रैली से सीधे कार्यक्रम स्थल वन विभाग के कार्यालय खेल भाटा लेकर पहुंचे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button