
सीएम बघेल ने नए साल पर श्रमवीरों को दी सौगात, भगिनी प्रसूति सहायता राशि 10 से बढ़ाकर 20 हजार करने का ऐलान
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने नए साल में श्रमवीरों को सौगात दी है।
सीएम ने भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के तहत भगिनी प्रसूति सहायता राशि 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 20 हजार रुपए करने की घोषणा की है।
बता दें हर साल की तरह इस साल की पहली सुबह भी सीएम बघेल ने श्रमवीरों के पास पहुंचकर उन्हें मिठाई खिलाई, कंबल भेंट कर उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दी।