
हिंदू नव वर्ष और नवरात्र की बधाई के साथ बगीचा के युवाओं ने लॉकडाउन में बाँटा जरूरतमंदों को राशन
छत्तीसगढ़ में बढ़ते हुए कोरोना महामारी को देखते हुए जशपुर जिले में लॉकडाउन लगा हुआ है, भाजपा कोषाध्यक्ष वरुण जैन के नेतृत्व में बगीचा में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ता संतोष गुप्ता ,शुभम जिन्दल, मृणाल पाठक ,रित्विक जैन ,विवेक गुप्ता, के द्वारा असहाय एवँ असक्षम लोगो को राशन वितरण किया गया । जिसमें बगीचा के वार्ड क्रमांक 7 स्थित बस स्टैंड के कोरवा जनों को , कुरुमकेला वार्ड न. 13 राजपुरी के पास कोरवा बस्ती झांपीदरहा अटल आवास एवम वार्ड क्रमांक 4 के सुदूर बिरहोर बस्ती में जाकर राशन पहुचाया गया ।