
रायपुर । हज़रत अबू तालिब अ.स. फाऊंडेशन के तत्वावधान में मौला अली अ.स. के जन्मदिवस पर आयोजित जुलूसे हैदरी का मोमिनपारा हुसैनी चौक पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस पार्टी सीरत कमेटी के अध्यक्ष द्वारा स्वागत किया गया।
स्वागत कार्यक्रम में बड़ी संख्या में राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। मंच पर मुख्य रूप से रायपुर शहर सीरतुन्नबी कमेटी के अध्यक्ष सोहेल सेठी, उत्तर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अजीत कुकरेजा, पूर्व पार्षद विमल गुप्ता, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सकलैन कामदार, शारिक रईस खान, शब्बीर खान, वरिष्ठ पत्रकार ताहिर हुसैन, अफरोज ख्वाजा, निसार चांगल, प्रकाश शर्मा, हुसैनी सेवा के जिला अध्यक्ष आमिर खान, मजीद खान, जावेद नकवी, जीतू तांडी, सावित्री चंद्रवंशी, जावेद हसन, नादिर खान, अफजाल अली, मोहम्मद नवाजिश, मोहम्मद मुकर्रब, अब्दुल मलिक खान, एजाज हुसैन सहित कांग्रेस कार्यकर्ता और अनेक सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने मौला अली अ.स. के जीवन, उनके न्याय, साहस और इंसानियत के संदेश पर प्रकाश डाला। जुलूस का स्वागत फूलों और नारों के साथ किया गया, जिससे क्षेत्र में उत्साह और भाईचारे का माहौल देखने को मिला।
आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के आयोजन समाज में आपसी सद्भाव, शांति और सामाजिक एकता को मजबूत करने का संदेश देते हैं।



