
चिन्हांकित 42 गौठानों में पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा, पत्थलगांव विकासखंड और नगरीय निकाय में गोबर खरीदी, खाद बनाने की धीम प्रगति पर नाराजगी जाहिर की, मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीन योजना से मरीजों को लाभान्वित करें
जशपुरनगर 14 सितम्बर 2021/ कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर मनरेगा के कार्य, जल जीवन मिशन के कार्य की प्रगति, छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना, मुख्यमंत्री वृक्षारोपण योजना, हार्ट बाजार क्लीनिक योजना, गिरदावरी के कार्य के साथ साप्ताहिक समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की गहन समीक्षा की। उन्होंने पी.एच.ई. के अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले के चिन्हांकित 42 गौठान जहां पानी की सुविधा नहीं हैं वहां पर पेयजल सुविधा उपलब्ध कराए। साथ ही सूची का मिलान करके अनिवार्य रूप से पुष्टि कर ले कि जिन गौठानों में पानी की सुविधा हैं उसकी जगह अन्य गौठानों को शामिल करें।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने जल जीवन मिशन की धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को कार्य में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं चलेगी। इसका विशेष ध्यान रखें। जल जीवन मिशन के तहत् जिले के चिन्हांकित ग्राम पंचायतों, स्वास्थ्य केन्द्र, आश्रम-छात्रावास, आंगनबाड़ी केन्द्रों में पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए लगभग 184 करोड़ की राशि स्वीकृत की गई है। इनमें से लगभग 32 करोड़ 53 लाख के कार्य आदेश जारी कर दिया गया है।
समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने निर्माण एजेंसियों को बघिमा और डौड़काचौरा में 250-250 सीटर बालक-बालिका छात्रावासों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।
मनरेगा कार्य की समीक्षा करते हुए उन्होंने एक-एक करके विकास खण्ड के जनपद सीईओ से कार्य की जानकारी ली और ग्राम पंचायतों में कुआं निर्माण, डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण, भूमि समतलीकरण के अधिक से अधिक कार्य स्वीकृत करने के निर्देश दिए हैं। वन पट्टा धारक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर समीक्षा के दौरान नगरीय निकाय में गोबर खरीदी और खाद बनाने की धीम प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए सभी नगरीय निकाय में गोबर खरीदी करने और प्राथमिकता से वर्मी कम्पोस्ट खाद, सुपर कम्पोस्ट खाद बनाने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खाद की नियमित छनाई करके ऑनलाइन एन्ट्री करें। गौधन न्याय योजना छत्तीसगढ़ शासन की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल हैं। इनमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चलेगी। पत्थलगांव विकासखंड के जनपद सीईओ के प्रति नाराजगी करते हुए गौठानों के माध्यम से गोबर खरीदी करने और खाद बनाने में प्रगति लाने के सख्त निर्देश दिए हैं।
राजीव गांधी किसान न्याय योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जिले के चिन्हांकित 18 हजार किसानों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। पात्र किसानों को प्राथमिकता से आवेदन जमा करवाने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत् 5 फसलों को अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है। इनमें कोदो, कुटकी, रागी, अरहर, मक्का और गन्ना शामिल है।
मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत् चिन्हांकित गांव के हाट बाजारों में क्लीनिक लगाकर के बीमार मरीजों को इलाज करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने कहा कि छुट्टी के दिन भी हाट बाजार जहां लगता है वहां के प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को खोलने के लिए कहा है। जिले के 60 चिन्हांकित जगहों पर मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक लगाया जा रहा है।