
जन चौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए 57 लोगों ने अपनी समस्या संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए
*जन चौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आए 57 लोगों ने अपनी समस्या संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए
जिला ब्यूरो भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
गरियाबंद 13 सितम्बर 2022/ जिला कार्यालय गरियाबंद में प्रत्येक सप्ताह सोमवार को आयोजित जनचौपाल में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र से आये 57 लोगों ने अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत किये। कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ श्रीमती रोक्तिमा यादव ने लोगों की समस्याएं सुनी। उन्होंने मौके पर ही आवेदकों की समस्या संबंधी आवेदन को संबंधित विभाग के अधिकारियों के माध्यम से निराकृत किया। साथ ही अन्य आवेदकों को उनकी समस्या का शीघ्र निराकरण का भरोसा दिलाया। जनचौपाल में ग्राम कसेरू की श्रीमती फुलेश्वरी नेताम ने आवास की आवश्यकता एवं राशन के संबंध में आवेदन दिया। इसी तरह ग्राम घटौद के जयलाल नेताम ने भू-स्वामी के हक में नामांतरण करने, ग्राम तुहामेटा के लोगों ने सहायक शिक्षक श्री रमेश साहू का स्थानांतरण निरस्त करवाने,ग्राम सोरनामाल की श्रीमती भानुमती यादव ने सर्पदंश से मृत्यु पर परिजनों को आर्थिक सहायता राशि प्रदान, ग्राम कसेरू की श्रीमती ढेलाबाई ने विधवा पेंशन दिलाने,ग्राम खमारीपारा के मिथलेश कुमार ने ग्राम कोटवार नियुक्ति करने,ग्राम चरभट्टी की श्रीमती गीताबाई गंधर्व एवं रेणुका साहू ने राशन कार्ड बनवाने, ग्राम पतोरादादर के लोगों ने नया आंगनबाड़ी भवन बनाने, ग्राम नारधा के घनश्याम साहू ने बकाया मजदूरी भुगतान करने, ग्राम भसेरा लोगों ने गौठान को दूसरे स्थान पर करने, ग्राम अतरमरा और रजनकटा के लोगों ने सरगी नाला में उच्च स्तर का पुल निर्माण करने, ग्राम चौबेबांधा की श्रीमती बंसती बाई साहू ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पद पर फर्जी नियुक्ति को निरस्त करने तथा ग्राम मुरमुरा के चन्द्रहास साहू ने काबिज भूमि स्वामी से अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किये। इस अवसर पर सभी विभाग के जिला प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।