गरीब किसान के बच्चों के सपनों को साकार किया प्रदेश के मुखिया ने

निलेश अग्रवाल पथरिया

बिल्हा विधानसभा के ब्लॉक पथरिया स्थित स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल के शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम के मुख्यातिथि राजेन्द्र शुक्ला जी ,वंहा के संसाधन और शिक्षण व्यवस्था देख कर मन प्रफ़ुल्लित हो उठा,मैं प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल और कांग्रेस सरकार को आभार देता हूँ, कि उन्होंने स्वामी आत्मानंद विद्यालय के माध्यम से आधुनिक और उच्च स्तर की शिक्षा गरीब तबके के बच्चों को सुलभ कराई ,हर आम आदमी का सपना होता है,कि उनका बच्चा बड़े इंग्लिश मीडियम स्कूल में अच्छी शिक्षा हासिल करें,लेकिन प्राइवेट स्कूल के खर्च उसके बजट के बाहर होते है,इस स्थिति में स्वामी आत्मानंद स्कूल प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था में मील का पत्थर साबित होगा,और प्रदेश के मुखिया माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी जो गाँव-गाँव मे आधुनिक शिक्षा की अलख जगाने का जो सपना देखे है,वो इसके माध्यम से साकार होगा।
इस दौरान साथ मे शाला विकास समिति के अध्यक्ष सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष,जिला पंचायत सभापति-सदस्य, जिला/ब्लॉक/नगर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी-कार्यकर्तागण,पार्षद एल्डरमैन सहित समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button