
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम डोंगरा में एक युवक के द्वारा लम्बे समय से अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की बिक्री कर रहा था। मुखबीर की सूचना पर आरोपी के घर बाड़ी में दबिश देकर 12 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी केे विरूद्व धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
प्रदत्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगरा निवासी संजय कुमार टण्डन पिता परस राम टण्डन उम्र 28 वर्ष के द्वारा अपने घर में कच्ची महुआ की शराब बनाकर लोगों को बिक्री कर रहा है कि सूचना मिलने पर लवन पुलिस के द्वारा आरोपी संजय टण्डन के घर बाड़ी में दबिश देकर अवैध रूप से बिक्री करने के लिए रखे एक सफेद रंग की बोरी में 12 नग प्लास्टिक पाउच प्रत्येक पाउच के अन्दर एक-एक लीटर महुआ शराब भरा हुआ था। जिसे लवन पुलिस ने जप्त किया गया। जप्त शराब की कीमत 2400 रूपये बताई जा रही है। आरोपी के विरूद्व आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत अपराध पंजीबद्व कर न्यायिक हिरासत पर जेल दाखिल कर दिया गया है।
इसी क्रम में मुखबीर की सूचना मिलने पर ग्राम मरदा निवासी लक्ष्मी प्रसाद यादव पिता भागीरथी यादव उम्र 54 साल के द्वारा अपने घर के बाड़ी में एक पीला रंग के प्लास्टिक डिब्बा 5 लीटर क्षमता वाली में साढे 3 लीटर महुआ शराब कीमती 650 रूपये को लवन पुलिस द्वारा जप्त किया गया। आरोपी के विरूद्व धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
इसी क्रम में नोहर सिंह रात्रे पिता प्रेमलाल रात्रे उम्र 32 साल ग्राम कोहरौद के द्वारा गांव के ठाकुरदेव चौक में बैठकर अवैध रूप से अंको में रूपए पैसे का दांव लगाकर सट्टा पट्टी लिख रहा था। जिसे दबिश देकर लवन पुलिस ने पकड़ा है। आरोपी नोहर सिंह रात्रे के कब्जे से लाइनिंग कागज में लिखा हुआ सट्टा-पट्टी, एक डाॅट पेन तथा नगदी रकम 1250 रूपए को पेश किया गया। आरोपी के विरूद्व धारा 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।